अजय देवगन की मचअवटेड फिल्म भोला का भौकाल सिनेमाघरों में धूम मचा रहा है। लेकिन इसके बॉक्स ऑफिस के आंकड़े फैंस को थोड़ा परेशान कर सकते हैं। भोला ने ओपनिंग डे पर उम्मीद से कम कमाई की है। अनुमान था कि अजय देवगन की एक्शन एंटरनेट पहले दिन 15 करोड़ रुपए के करीब कमाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।
भोला ने पहले दिन कितने कमाए ?
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भोला के पहले दिन का कलेक्शन शेयर किया है। फिल्म ने फर्स्ट डे 11.20 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। तरण ने बताया कि भोला ने ओपनिंग डे पर उम्मीद से कम कमाई की है। अनुमान था कि अजय देवगन की एंटरटेनर पहले दिन 15 करोड़ रुपए के करीब कमाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।
Read also:-अमृतपाल को भाग जाना चाहिए था पाकिस्तान……लोकसभा सांसद सिमरनजीत सिंह का हैरान करने वाला बयान
कैसी बनी है फिल्म भोला ?
भोला को लेकर जो भी रिव्यू सामने आए हैं, उनमें फिल्म को पैसा वसूल बताया गया है। मूवी में एक्शन सीन्स की भरमार है। हल्की सी कमी इमोशंस की दिखती है । बाकी फिल्म में स्टार्ट टू फिनिश अजय देवगन ही छाए हुए हैं। साउथ मूवी कैथी को भी लोगों ने काफी पसंद किया था। इसने ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था। भोला की एंडिंग का सबसे बड़ा सरप्राइज ये रहा कि इसका अगला पार्ट भी आएगा। अभिषेक के कैमियों को लोगों की वाहवाही मिली है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

