अपने बयानों के चलते सुर्खियों में हमेशा बने रहने वाले पंजाब के संगरुर से लोकसभा सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने फिर से अमृतपाल सिंह को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा, अमृतपाल को पाकिस्तान भाग जाना चाहिए था, ऐसा हम पहले 1984 में भी कर चुके हैं। मान यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि अमृतपाल को सरेंडर नही करना चाहिए बल्कि उसे तो रावी नदी को पार कर पाकिस्तान भाग जाना चाहिए।
यह पहली बार नहीं है जब सिमरनजीत सिंह ने अमृतपाल के समर्थन में बयान दिया हो, वह कई मौकों पर खुलकर अमृतपाल का एनकाउंटर न कर दिया जाए। मान ने कहा था कि अगर उसे कोर्ट में पेश नहीं किया गया, तो हम समझेंगे कि उसका एनकाउंटर कर दिया गया है। अगर ऐसा होता है तो यह दुनिया भर में सिखों के बीच एक बड़़ा मुद्दा बन जाएगा और मैं एक जिम्मेदार सांसद के रुप में सरकार से कहता हूं। कि ऐसा कुछ भी न करें जिससे उनका खात्मा हो जाएगा।
कौन हैं सिमरनजीत सिंह
सिमरनजीत सिंह मान खालिस्तान समर्थक हैं। वे 2022 से संगारु लोकसभा सीट पर उपचुनाव जीतकर निचले सदन पहुंचे। वे राजनीतिक दल शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के अध्यक्ष हैं। मान तीसरी बार के सांसद हैं। वे तरन तारन से 1989 और 1991 के बीच सांसद रहे। इसके बाद वे दो बार संगरूर में 1999-2004 के बीच और 2022 से अब तक सांसद हैं।
सिमरनजीत सिंह मान इंदिरा गांधी के ऑपरेशन ब्लू स्टार के विरोध में IPS की नौकरी छोड़ने के बाद सुर्खियों में आए थे। सिमरनजीत सिंह मान पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के साढू भाई हैं।कैप्टन अमरिंदर की पत्नी परनीत कौर और सिमरनजीत सिंह मान की पत्नी गीतइंदर कौर सगी बहने हैं।
