अंबाला(कृष्ण बाली): अम्बाला रेल मंडल ने रेल सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता गुरिन्द्र मोहन सिंह, मंडल रेल प्रबन्धक महोदय द्वारा की गई।
इस अवॉर्ड सेरेमनी में अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन को बेस्ट परफॉर्मेंस इन कमर्शियल एंड ऑपरेटिंग की ट्रॉफी से नवाजा गया। इस समारोह में अम्बाला रेल मंडल के ऐसे विभाग जिनका प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है तथा जिन्होंने पिछले वर्ष की अपेक्षा अपने काम में प्रगति दिखाई है, उन्हें शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अंबाला रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर ने बताया कि अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन की कार्यप्रणाली को सभी पैमानों से नापा गया और बाद में उन्हें डीआरएम की तरफ से बेस्ट ऑपरेटिंग एवं कमर्शियल में बढ़िया काम करने के लिए सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि ये हमारे लिए बहुत गर्व की बात है, उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए अपने सभी साथियों को बधाई देता हूं क्योंकि यह सब एक टीम वर्क है और टीम वर्क की वजह से ही हमें यह ट्रॉफी प्रदान की गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
