नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली अपने अलग-अलग अंदाज के लिए जानी-जाती है। खास कर दिल्ली एशिया के सबसे बड़े बाजार के रुप में मशहूर है। ऐसे में आज सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के बड़े बाजारों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, दिल्ली की 5 बाजारों का पुनर्विकास किया जाएगा। इन बाजारों में कमला नगर से लेकर सरोजिनी नगर तक के नाम शामिल है।
दिल्ली के बाजारों को किया जाएगा रीडिवेलप
ऐलान के साथ सीएम केजरीवाल ने कहा कि, हमारी दिल्ली के कई बाजार ऐसे हैं जो बहुत प्रसिद्ध है। एक-एक बाजार की अपनी पहचान है अपनी कहानी है दिल्ली में लगभग 3:30 लाख दुकाने हैं। बाजार में लगभग साढ़े सात और आठ लाख के करीब लोग काम करते हैं हमने बजट के दौरान ऐलान किया था कि, दिल्ली के बाजारों को रीडिवेलप किया जाएगा।
Read Also – ED दफ्तर के बाहर लगाई गई धारा 144, हिरासत में कई कांग्रेसी कार्यकर्ता
बाजार रीडिवेलप के लिए अखबारों में दिए विज्ञापन
आपको बता दें कि, रीडिवेलप के जरिए सड़कें पानी सीवर, पार्किंग खूबसूरती और उनकी ब्रांडिंग की जाएगी देश के सामने दुनिया के सामने इन बाजारों को ब्रांड के रूप में देश के सामने और दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने बताया कि, फेस वन में हम पांच बाजार ले रहे हैं, इसके लिए 22 अप्रैल को सभी अखबारों में विज्ञापन दिए गए थे जो भी मार्केट एसोसिएशन चाहती है कि उनके बाजार रीडिवेलप कराया जाए वह अप्लाई करें।
इन 5 बाजारों के नाम को किया गया शॉर्टलिस्ट
उन्होंने आगे कहा कि, हमारे पास लगभग 49 एसोसिएशन के एप्लीकेशन आए जिसमें 33 मार्केट की 49 एप्लीकेशन है। हमने 8 मेंबर सिलेक्शन कमेटी बनाई। इस मेंबर कमेटी ने एप्लीकेशन को देखा और मार्केट एसोसिएशन के साथ बातचीत की। जिसमें 9 एप्लीकेशन को शॉर्टलिस्ट किया, फिर उसमें 9 बाजारों में कमेटी ने दौरा किया और उसके बाद पांच बाजार को शॉर्टलिस्ट किया।
फेस वन में इन पांच बाजारों को रीडिवेलप कराया जाएगा
1. सबसे पहला बाजार कमला नगर – यूथ हैंग आउट जॉन है वहां पर युवाओं की बड़ी तादाद रहती है।
2. खारी बावली – दुनिया भर के मसाले वहां पर मिल जाते हैं।
3. लाजपत नगर – वहां पर फैशनेबल सब चीज मिलती हैं शादी की शॉपिंग अगर आपको करनी है तो लाजपत नगर सारी शादी की शॉपिंग वहां कर सकते हैं।
4. सरोजिनी नगर – वहां पर फास्ट फैशन लेटेस्ट ट्रेंड सेटिंग स्ट्रीट मार्केट।
5. कीर्ति नगर – जो फर्नीचर के लिए फेमस है। फर्नीचर की है सबसे बड़ी मार्केट है।
सभी पांच मार्केट को बहुत-बहुत बधाई पहले फेस में हमने 5 मार्केट को रीडिवेलप कर रहे हैं उसके बाद धीरे-धीरे और मार्केट को भी अभी तक करेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

