कुम्हार प्रजापति समाज के लोगों की हरियाणा सरकार से मांगों को लेकर आज कैथल के रेस्ट हाउस में समाज के नेता शिवकुमार रंगीला ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया है। शिवकुमार रंगीला ने कहा है कि कुम्हार प्रजापति समाज की हरियाणा सरकार से दो मुख्य मांगे है । जिस में कई वर्ष पुरानी मांग आवा-पंजाब की भूमि का मालिकाना हक देने और दूसरी मांग हरियाणा माटी कला बोर्ड को संवैधानिक दर्जा देने व माटी कलाँ बोर्ड को सालाना बजट देंने की है।
Read Also: घोड़ों को मारकर बनता है सापों का विष उतारने वाला टीका, जानें इसका घोड़े से क्या है कनेक्शन?
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुम्हार प्रजापति समाज की ये माँगे 70 साल से चली आ रही है लेकिन न तो हुड्डा सरकार ने और न ही 10 साल से खट्टर सरकार सहित इस समाज के नेता रणबीर सिंह गंगवा ने समाज के हित की इन मुख्य मांगो की और कोई नहीं ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि गंगवा समाज के बड़े नेता है लेकिन फिर भी उन्होंने अपने समाज के हितो की आवाज को उठाकर समाज की मांगो को पूरा क्यों नहीं करवाया है। जिस से समाज के लोगो में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि इस समाज की आज तक अनदेखी की गई है।
Read Also: छपरा में ट्रिपल मर्डर, पिता के साथ 2 बेटियों की हत्या, मां ने भागकर बचाई जान
शिवकुमार रंगीला ने कहा है कि अब बहुत इंतज़ार हो चुका है। उन्होंने कहा कि 20 जुलाई को हिसार में होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री उनकी मांगों को पूरा करने की घोषणा करे नहीं तो 20 जुलाई के बाद इन मांगों को लेकर कुम्हार प्रजापति समाज बहुत जल्द आंदोलन शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि BJP ने यदि समय रहते समाज की मांगों को पूरा नहीं किया तो वे विधानसभा चुनावों में समाज कोई फैसला नहीं करेगा। साथ ही विधानसभा चुनाव में जो पार्टी कुम्हार प्रजापति समाज की मांगों को पूरा करने के बारे में अपने घोषणा पत्र में वायदा करेगी तो समाज उसी पार्टी का पूरा समर्थन करेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
