रिवॉर्ड के लालच में हो सकता है अकाउंट खाली! SMS के जरिए हो रहा है बड़ा फ्रॉड

SBI Reward Points Scam: Account may become empty due to greed for rewards! Big fraud is happening through SMS, SBI credit card reward points , SBI credit card update , SBI stops reward points , Government transactions SBI card , SBI credit card changes 2024 , Air India SBI Platinum Card , Air India SBI Signature Card , SBI Latest news, #SBI, #SBIBank, #SBICreditCard, #cybersecurity, #Cybercrime, #rewordpoints, #government, #AirIndia, #sbireward, #ScamAlert, #BewareofScams, #SBIAlert, #FraudAlert, #ScamAwareness, #StayVigilant, #ProtectYourself, #ScamPrevention-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

SBI Reward Points Scam: आज के समय में टेक्नोलॉजी हमारे जिंदगी का एक हिस्सा बन चुकी है। साथ ही यह साइबर ठगों के लिए ठगने का एक जरिया भी बन रही है। आज के टेक्नोलॉजी के युग में हम डिवाइस से खुद को दूर करने का सोच भी नहीं सकते। लेकिन जिस टेक्नोलॉजी और साइबर जगत से आप इतना प्यार करते हैं, वह चंद सेकेंडों में आपको रोड़ पर लाने की काबिलियत रखता है। वो कैसे आइए जानते हैं।

Read Also: घोड़ों को मारकर बनता है सापों का विष उतारने वाला टीका, जानें इसका घोड़े से क्या है कनेक्शन?

क्या है ‘एसबीआई रिवॉर्ड पॉइंट्स स्कैम’ ?- दरअसल, कभी साइबर ठग सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं तो कभी आपके फोन कॉल या मैसेज का। साइबर अपराधियों ने अब एक नया हथकंडा अपनाया है, जिसमें वे SBI का सहारा ले रहे हैं। वो SBI के ग्राहकों को फ्रॉड मैसेज भेजते हैं। ठगी के इस नए तरीके को ‘एसबीआई रिवॉर्ड पॉइंट्स स्कैम’ का नाम दिया गया है।

यह स्कैम इतना खतरनाक है कि इसके चंगुल में समझदार व्यक्ति को भी फंसने में समय नहीं लगता। ऐसा इसलिए क्योंकि इस स्कैम के मास्टरमाइंड ने इसे काफी चतुराई से तैयार किया है। असल में SBI द्वारा अपने ग्राहकों को डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करने पर कुछ रिवॉर्ड पॉइंट्स दिए जाते हैं। जिससे ग्राहक को शॉपिंग में डिस्काउंट, रिचार्ज करना या ट्रैवलिंग में मदद मिलती है।


कैसे फंसाते हैं अपने जाल में ठग ?- साइबर अपराधी ने इसे ही मद्देनजर रखते हुए लोगों को रिवार्ड पॉइंट के फेक मैसेज भेजने की शुरुआत की है। यह मैसेज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नाम के साथ लोगों को भेजे जाते हैं, जिससे लोग जल्दी से इस स्कैम पर भरोसा कर लेते हैं और फिर अपने पैसे या अन्य डिटेल से हाथ धो बैठते हैं। ग्राहकों को मैसेज के साथ एक APK का लिंक भी शेयर किया जाता है और साथ ही साथ यह दावा भी किया जाता है कि अगर इस सर्विस का लाभ उठाना चाहते हैं या डिटेल अपडेट करनी है तो इस लिंक को डाउनलोड करना होगा।

इधर आप लिंक को डाउनलोड करते हैं, उधर आपका पर्सनल डेटा लीक हो जाता है। लिंक को इंस्टॉल करते वक्त आप अनजाने में अपने डिवाइस में मैलवेयर इंस्टाल कर लेते हैं। इस मैलवेयर से ग्राहक की गुप्त जानकारी जैसे कि नाम, पासवर्ड, स्मार्ट कार्ड, टोकन या बायोमेट्रिक या अन्य जानकारी चुराई जा सकती है। इस जानकारी को चुराने के बाद ठग इसका इस्तेमाल किस प्रकार करेगा उसका अंदाजा लगाया जाना मुश्किल है।

Read Also: Double Murder: मोतिहारी में डबल मर्डर, दंपती की चाकू घोंपकर हत्या

स्कैम से खुद को कैसे बचाएं?- जब तक आपको इन स्कैम से बचने की जानकारी नहीं होगी, तो आप कभी जाने अनजाने में इसके शिकार हो सकते हैं। इससे बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण चीजों का ध्यान रखें। अनजान लिंक पर क्लिक ना करें। अकाउंटस में स्ट्रांग पासवर्ड जरूरी लगाएं। हमेशा टू स्टेप वेरिफिकेशन का प्रयोग करें। एप्स को टाइम टू टाइम अपडेट करें। अगर समस्या ज्यादा बड़ी लगी तो फौरन साइबर पोर्टल पर सूचना दें।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *