छपरा में ट्रिपल मर्डर, पिता के साथ 2 बेटियों की हत्या, मां ने भागकर बचाई जान

Bihar Crime: Triple murder in Chhapra, murder of 2 daughters along with father, mother saved her life by running away, Triple murder, Triple murder in Saran, Triple murder in Biharm, father and two minor daughters murder, father and two minor daughters killed by lover, #TripleMurder, #murders, #MurderCase, #CrimeStop, #minor, #policeman, #biharmurdercase, #JusticeForVictims, #CrimeInBihar, #LawAndOrder, #MurderMysteryDinner, #InvestigationInProgress, #BreakingNews, #CrimeNews, #BiharPolice, #JusticeDelayedIsJusticeDenied, #Bihar, #BiharNews-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Bihar Crime: बिहार के छपरा के सारण जिले में बुधवार यानी की आज 17 जुलाई को ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ितों की पहचान तारकेश्वर सिंह (50 साल), उनकी बेटियां चांदनी कुमारी (17 साल) और आभा कुमारी (15 साल) के रूप में हुई है। हमलावरों ने सोते समय परिवार पर हथियारों से हमला कर दिया।

Read Also: लखनऊ में भांजे ने मामा-मामी की गोली मारकर की हत्या

बता दें, तारकेश्वर सिंह की पत्नी शोभा देवी इस हमले में बच गईं और फिलहाल स्वास्थ्य केंद्र में उनका इलाज चल रहा है। लोकल अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और हथियार भी बरामद किए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया है। तारकेश्वर सिंह की पत्नी शोभा देवी के बयान के अनुसार, मामला लव अफेयर बताया जा रहा है।

Read Also: डोडा में हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षा सख्त, आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी

मृतक की पत्नी शोभा देवी का कहना है कि मेरी बेटी उस लड़के से बात करती थी और फिर कुछ दिन पहले बंद कर दी। उस लड़के ने उसे धमकी दी कि अगर तुमने मुझसे बात करना बंद कर दिया तो मैं तुम्हारे पिता, बहन और मां को मार डालूंगा। उसने साफ कहा कि मैं आऊंगा और मार डालूंगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *