BB14- MNS का जान कुमार सानू की माफी के बाद बयान, “वो क्लिप हटाई जा सकती थी” !

मुंबई- बिग बॉस चल रहा हो और विवाद ना हो ऐसा काफी मुश्किल है। ऐसा ही एकबार फिर हुआ। शो शुरू होने का एक महीना भी नहीं हुआ कि सारा गुरपाल से लेकर जान कुमार सानू के हालिया विवाद तक कई बातों ने सुर्खियां बटोरीं। आपको बता दें हाल ही में मराठी भाषा के खिलाफ आपत्तीजनक टिप्पणी को लेकर जान कुमार सानू मनसे (MNS) के निशाने पर आ गए थे। जिसके बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) अध्यक्ष अमय खोपकर ने एक दिन में माफी नहीं मांगने पर शूटिंग रोकने की धमकी दी थी।

हालांकि चैनल और जान ने खुद इसको लेकर माफी मांग ली है और विवाद थमता दिख रहा है। लेकिन मीडिया से बात करते हुए एमएनएस चीफ ने इस विवाद को चैनल का टीआरपी स्टंट करार दिया है। उन्होंने कहा कि चैनल चाहता तो इस क्लिप को हटा सकता था।

Also Read: BB14- जान कुमार सानू से खफा MNS, अगर माफी नहीं मांगी तो शूटिंग बंद करवाने की दी धमकी !

अमय ने कहा, “मैंने जो कहा था वो करके दिखाया। कोई मराठी भाषा का अपमान करे ये मैं कभी सह नहीं सकता। जान सानू ने इस भाषा को लेकर जो टिप्पणी की थी वो बहुत गलत था। मैंने चैनल और जान से 24 घंटे के अंदर माफी मांगने को कहा था और वो हुआ भी। चैनल ने अपने लेटर हेड पर माफीनामा दिया, वही जान ने शो में माफी मांगी।”

ये क्लिप हटाई जा सकती थी…

उन्होंने कहा कि,”देखिए ये शो हमारे लिए बिलकुल अहमियत नहीं रखता। हालांकि लोग इसे देखते हैं इसीलिए ये चर्चा में रहता है। जब भी ये शो चलता नहीं हैं तब ये चैनल जान बूझकर ऐसा मुद्दा उठाता है जिससे विवाद खड़ा हो। हम भी इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। इस बार भी यदि चैनल चाहता तो वो क्लिप जहां जान ने मराठी भाषा को लेकर कुछ कहा वो डिलीट कर सकता था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने जान बूझकर वो क्लिप रखी ताकि मुद्दा बने। वो लोग पब्लिसिटी बटोरने के पीछे रहते हैं। ”

गौरतलब है कि इस विवाद के बाद जान ही नहीं उनके पिता कुमार सानू ने भी माफी मांगी थी। अपने सोशल मीडिया पर कुमार सानू ने एक वीडियो के जरिये माफी मांगते हुए जान की परवरिश का जिम्मेदार उनकी मां को ठहराया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *