(आकाश शर्मा)- Elvish Yadav- एल्विश यादव को बिग बॉस ओटीटी सीज़न टू का विजेता घोषित किया गया है। एल्विस बातचीत में कहा कि सोशल-मीडिया के दौर में एक यूट्यूबर का भारत का सबसे बड़ा रियलिटी शो जीतना बड़ी बात है। एल्विश यादव शो के इतिहास में बिग बॉस जीतने वाले पहले वाइल्ड-कार्ड एंट्री थे। एल्विश यादव ने कहा कि फर्स्ट रनर-अप रहे अभिषेक मल्हान के साथ उनकी दोस्ती उनकी जीत के बाद भी बरकरार है। एल्विश यादव का दावा है कि जियो सिनेमा के एक अधिकारी ने उन्हें सूचित किया कि उन्हें केवल 15 मिनट में 280 मिलियन वोट मिले।
घर के अंदर मुझे बोला एक यूट्यबर कैसा करेगा?
एल्विश यादव ने कहा, “बहुत सारे लोग थे घर के अंदर जो बोलते थे कि ये तो यूट्यूबर है ये क्या करेगा, अब उनका जवाब मिल गया होगा कि सोशल मीडिया में काफी ताकत है खासकर यूट्यूब कम्युनिटी में, अभी मैंने देखा नहीं बाहर निकलकर किन किन लोगों ने स्पार्ट किया लेकिन दिख रहा है कि स्पोर्ट तो किया है।
एल्विश यादव का दावा है कि उन्हें 28 करोड़ वोट मिले है
एल्विश यादव का दावा है कि जियो सिनेमा के एक अधिकारी ने उन्हें सूचित किया कि उन्हें केवल 15 मिनट में 280 मिलियन वोट मिले। यही वह समय था जब बिग बॉस ओटीटी 2 फिनाले के दौरान वोटिंग लाइनें खोली गईं। उन्हें उक्त क्लिप में यह कहते हुए सुना जाता है, “सारा सीन ख़त्म हुआ, मैं अंदर गया तो जो जियो के हेड हैं, जिसका पूरा शो है, मालिक जो है, उनको बोला, ‘आपको पता है 15 मिनट मैं कितने वोट आए आपके लिए? ‘मैंने पूछा कितने, तो उन्हें कहा ‘280 मिलियन’।’
Read als0-आगरा पहुंची ICC वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी, हुआ फोटो-शूट..भीड़ हुई बेकाबू
सलमान के फॉलोअर्स पर बोलें एल्विश यादव
एक एपिसोड में जब एल्विश यादव को सलमान खान ने डांटा तो उन्होंने तीन लाख से ज्यादा अपने फॉलोअर्स खो दिए। यादव ने अपने फॉलोअर्स से शो के होस्ट और सुपरस्टार को सोशल मीडिया पर फिर से फॉलो करने के लिए कहा। मुझे नहीं पता था कि तीन लाख फॉलोअर्स कम हो गए। यार उनके तीन लाख वापस करो जो मेरी वजह से हुआ है। बाकी उन्होंने मुझे जो कुछ भी समझाया, वीकेंड के वार पर लेकिन मुझे नहीं लगता कि उससे फॉलोअर्स कम होने चाहिए थे बल्कि उन्हें बढ़ना चाहिए था। मैं बहुत समझा और मैंने माफी मांगी और इस पर काम किया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
