Cyber Crime: सावधान! हर दिन हो रही है 7000 डिजिटल गिरफ्तारी, जानें क्या है डिजिटल अरेस्ट?

Cyber ​​Crime: What is digital arrest? 7000 cases are coming every day, Cyber crime, India News in Hindi, Latest India News Updates, South East Asia, Cyber fraud, cyber criminals, Cyber Crimes in India, Indians in Cambodia-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Cyber Crime: भारत में साइबर अपराध (Cyber Crime) के मामले में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। 2024 के मई तक, हर दिन 7,000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे रहैं। 22 मई 2024 को आई4सी (Indian Cyber Crime Coordination Center) के सीईओ राजेश कुमार ने इसकी जानकारी दी है। राजेश कुमार ने कहा कि भारत को निशाना बनाने वाले साइबर अपराधी दक्षिण पूर्व एशिया के प्रमुख स्थानों से काम करते हैं।

Read Also: Buddha Purnima: भारत ही नहीं इन देशों में भी मनाई जाती है बुद्ध पुर्णिमा, जानें क्या है खास? 

नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर जनवरी से अप्रैल तक के चार महीने में छह लाख से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं। जो 1,203 करोड़ रुपये की डिजिटल धोखाधड़ी के बारे में थीं। 20,043 शिकायतें, 14,204 करोड़ रुपये के व्यापारिक घोटाले की तरह आईं। इसके बाद 62,687 शिकायतें आईं, जो 2,225.82 करोड़ रुपये के निवेश घोटाले से संबंधित थीं। डेटिंग एप्स घोटाले में 132.31 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की 1725 शिकायतें आईं। कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इन सभी मामलों में कुल 10,000 एफआईआर दर्ज किए हैं। गृहमंत्रालय (आंतरिक सुरक्षा) के विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति बनाई गई है, जो साइबर ठगी के मामलों में बढ़ोतरी से निपटने के लिए कई विभागों के सचिवों से शामिल हैं।


आई4सी (Indian Cyber Crime Coordination Center) के सीईओ राजेश कुमार के अनुसार दक्षिण पूर्व एशिया के प्रमुख स्थानों से हैं। इसमें थाईलैंड और म्यांमार में म्यावाडी और श्वे कोक्को शामिल हैं. कंबोडिया में पुर्साट, कोह कांग, सिहानोकविले, कंडल, बावेट और पोइपेट भी शामिल हैं। इस साल साइबर धोखाधड़ी की अधिकांश घटनाएं फर्जी ट्रेडिंग एप्स, लोन एप्स, गेमिंग एप्स, डेटिंग एप्स और एल्गोरिदम हेरफेर से संबंधित थीं।

Read Also: Gujarat: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए शाहरुख खान, लू लगने के कारण हुए थे एडमिट

गृह मंत्रालय के तहत कार्य करने वाले इंडियन साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर (आई4सी) के सीईओ राजेश कुमार ने बताया कि झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, हरियाणा, पूर्वी उत्तरप्रदेश, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में छोटी-मोटी ठगी करने वाले साइबर ठग अब भी सक्रिय हैं, लेकिन दक्षिण पूर्वी एशिया में सक्रिय अपराधी संगठित गिरोह की तरह बड़े साइबर एक-एक शिकार से इन गिरोहों ने करोड़ों रुपये ठगे हैं। राजेश कुमार ने बताया कि संगठित साइबर ठगों ने इन देशों में बड़े-बड़े कंपाउंड बना रखे हैं, जहां हजारों भारतीय भी काम करते हैं। इनमें से अधिकांश भारतीयों को नौकरी का झांसा देकर यहां लाया जाता है और फिर उन्हें जबरन साइबर ठगी में लगाया जाता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *