शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत का बड़ा दावा महाराष्ट्र में जल्द बदलेगा सीएम

(आकाश शर्मा)-  SANJAY RAUT BREAKING-उद्धव शिवसेना के नेता और सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र की सियासत को लेकर बड़ा दावा किया। राउत ने कहा कि जल्द ही महाराष्ट्र में नया सीएम देखने को मिलेगा।

महाराष्ट्र में सियासी हुए बड़े उल्ट फेर से पूरे महाराष्ट्र की राजनीति का समीकरण बदल गया। अजित पवार ने महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेकर कल 2 जुलाई 2023 को सुपर संडे में NCP के मुखिया शरद पवार को एक बडा झटका दिया। साथ ही साथ NCP में टूट कर दी है। अजित पवार ने NCP के 35 विधायकों के समर्थन का दावा भी ठोका है।

Sanjay Raut On Ajit Pawar : अजित पवार के बयान पर भड़के संजय राउत

Read also- एक बार फिर टीवी पर दिखेगी ‘रामायण’, अरुण गोविल ने रामायण को बताया जिंदगी के लिए संस्थान, कहा फिर मिलेगा लोगों का प्यार

सामना में दावा किया गया
‘सामना’ में बड़ा दावा किया गया है- अजित पवार ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली है। अजित पवार के इस फैसले से NCP प्रमुख शरद पवार को झटका लगा है। उन्होंने इसे बगावत करने जैसा बताया है। संजय राउत ने कहा कि हमें पहले से ही पता था कि ऐसा होने वाला है। जल्द ही

Shiv Sena leader Sanjay Raut criticized Chief Minister Eknath Shinde and  Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis msr 87 | “तर मुख्यमंत्री आणि  उपमुख्यमंत्री राजभवनाच्या दरवाज्यावर लाथ मारून आत ...

सीएम बने एकनाथ शिंदे और उनके साथ गए 16 विधायक अयोग्य करार दिए जाएंगे और कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र को दूसरा मुख्यमंत्री भी मिल जाएगा। बीजेपी ने राजनीतिक पार्टियों को तोड़ना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र में ऐसी परंपरा कभी नहीं थी लेकिन महाराष्ट्र की जनता हमारे साथ है। राउत ने यह भी कहा कि लोग हमारा समर्थन कर रहे है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *