Jasprit Bumrah: मुंबई इंडियंस के लिए रविवार को अच्छी खबर आई, जब उसके बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले से पहले टीम से जुड़ गए।अभी हालांकि ये पता नहीं चला है कि भारत के इस शीर्ष तेज गेंदबाज को टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की फिटनेस मंजूरी मिली है या नहीं।
Read also-ग्लोबल स्टार राम चरण की अपकमिंग फिल्म Peddi 27 मार्च को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
मुंबई इंडियन्स ने रविवार को सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए कहा, ‘‘कभी शावक रहा अब शेर, शेर फिर से जंगल का राजा बनने के लिए वापस आ गया है।बुमराह जनवरी की शुरुआत से ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, जब उन्हें सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट के दौरान पीठ से संबंधित समस्या हुई थी।
Read Also: BJP के स्थापना दिवस पर CM रेखा गुप्ता ने दिल्ली प्रदेश कार्यालय में फहराया पार्टी का झंडा
अंततः उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर रहना पड़ा था।मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच होगा।
