Bigg Boss19: पूर्व बिग बॉस विजेता और अभिनेत्री गौहर खान ने “बिग बॉस 19” के हालिया ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में जबरदस्त एंट्री की और कंटेस्टेंट्स अवेज दरबार और अमाल मलिक को रियलिटी चेक दिया। Bigg Boss19
हाल ही में जारी किए हुए प्रोमो में होस्ट सलमान खान, आवेज दरबार की पूरे हफ्ते की चुप्पी पर कहते हैं, “मैं आपकी तभी मदद कर सकता हूं जब आप खुद अपनी मदद करेंगे। जैसे आपने पूरे हफ्ते अपने मुद्दों के बारे में कुछ नहीं कहा, वैसे ही मैं भी कुछ नहीं कहूंगा। गौहर खान ने आवेज दरबार से उनके गेम में आत्मविश्वास की कमी पर सवाल किया। Bigg Boss19
Read Also: Para Athletics Championships: विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर टी20 फाइनल में दीप्ति जीवनजी
उन्होंने कहा, “आपको यहां पर क्या हो रहा है, आवेज? अगर आप अपनी लड़ाई नहीं लड़ेंगे, तो कौन लड़ेगा? आप बिल्कुल चुप रहते हैं, जहां सही मायने में बोलना चाहिए। आप नहीं बोलते हैं।” Bigg Boss19
उन्होंने ये भी कहा कि अगर आप खो जाएंगे तो आपका इस शो में कोई चांस नहीं है। वहीं अभिनेत्री गौहर खान ने अमाल मलिक को लेकर कहा, “आपका जो कैरेक्टर आ रहा है, वो बहुत ज्यादा धोखेबाज का लग रहा है और आप किसी के नहीं हैं।” इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए प्रोमो के कैप्शन में लिखा गया, “सलमान खान और गौहर ने दिया आवेज को रियलिटी चेक। देखिए #BiggBoss19 का नया एपिसोड, हर रोज रात 9 बजे #JioHotstar पर और 10:30 बजे @colorstv पर।” Bigg Boss19