हरियाणा में कांग्रेस की हार पर बिहार के डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर बोला करारा हमला

Bihar Dy CM Vijay Sinha on Congress:  बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि कांग्रेस देश को कमजोर करना, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ना, जातीय उन्माद पैदा करना, भ्रष्टाचार और आतंकवाद को बढ़ावा देना चाहती है, ताकि तत्काल राजनैतिक फायदा उठा सके।उन्होंने कहा, “देश को कमजोर करने, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने, जातीय उन्माद पैदा करने, भ्रष्टाचार और आतंकवाद को बढ़ावा देने की मानसिकता वाले लोगों को तत्काल लाभ मिलता है, लेकिन स्थाई लाभ नहीं मिलता। उन्हें कश्मीर में तत्काल लाभ मिला, लेकिन हरियाणा में जनता ने उन्हें करारा जवाब दिया।”

Read Also: कांग्रेस ने उठाए विधानसभा के नतीजों पर सवाल, राहुल गांधी ने कही ये बड़ी बात

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 90 में से 37 सीटें मिली हैं, जबकि बीजेपी 48 सीट जीतकर तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है।जम्मू कश्मीर में एनसी-कांग्रेस गठबंधन ने 90 में से 49 सीटें जीतीं है।

Read Also: सरकार की ओर से दशहरे का तोहफा, 2028 तक फोर्टिफाइड चावल की सप्लाई को मिली मंजूरी

डिप्टी सीएम ने कसा तंज- डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा  राष्ट्र के कमजोर करने का, सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का और जातिय उन्माद पैदा करने का, आतंकवाद, उग्रवाद, भ्रष्टाचार को पोषित करने वाले मानसिकता तत्कालीक लाभ कभी-कभी उठा लेते हैं लेकिन स्थायी लाभ नहीं मिलता। आज भी राष्ट्र भक्तों की संख्या ज्यादा और हरियाणा के लोग 370 धारा लगाएंगे इस नाम पर सतर्क और सावधान हो गया। कश्मीर में तात्कालिक लाभ उठा लिए, लेकिन हरियाणा के लोगों ने जवाब दिया कि राष्ट्र प्रथम है। उसके बाद पार्टी और जाति है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीति ‘सबका साथ-सबका विकास’ बटन दबा दिया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *