अभी सताएगी भीषण गर्मी, देश के कई राज्यों में लू का अलर्ट जारी

(अजय पाल)-दिल्ली एनसीआर इन दिनों भीषण गर्मी से जूझ रहा है। देश के कई हिस्सों में गर्म हवाएं व हीट वेव चल रही है।वहीं उत्तर प्रदेश में में तेज धूप के साथ भीषण गर्मी का कहर जारी है। हालांकि दिल्ली एनसीआर में बीते दो दिनों से हल्की बूंदा बांदी हुई।जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन फिर एक बार तापमान में बढोतरी दर्ज की गयी। रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Read also –ये अनपढ़ सरकार, रेलवे का बेड़ा गर्क कर दिया, केजरीवाल का केंद्र सरकार पर हमला

लू का रेड अलर्ट जारी  – मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहेंगे। फिलहाल लोगों को अभी गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अलग अलग राज्यों में लू चलने की संभावना है।मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी भारत में अगले 2 से 3 दिनों में मानसून दस्तक दे सकता है । जबकि यूपी व दिल्ली एनसीआर में  2 से 3  दिनों में हल्की बारिश हो सकती है ।

मानसून के दस्तक देने की संभावना – आईएमडी के अनुसार अगले 2 से 3 दिनों में मानसून के दस्तक देने की संभावना है।आईएमडी ने कहा है कि अगले चार दिनों के दौरान ओडिशा, विदर्भ के कुछ हिस्सों में लू और गंभीर लू की स्थिति बनी रहेगी।मौसम विभाग ने बताया है कि यूपी, बिहार, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, झारखंड, विदर्भ, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में गर्म हवाओं का प्रकोप बढ़ेगा।

imd , heat wave weather update

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *