Bihar Election: बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी कार्यालय के बाहर खुशी का माहौल है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और नाच-गाकर 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में शुक्रवार को एनडीए की अब तक की सबसे बड़ी जीत की ओर कदम बढ़ाया।ढोल-नगाड़ों और होली के रंगों के बीच बड़ी संख्या में महिला पार्टी कार्यकर्ता भी जश्न में शामिल हुईं।Bihar Election:
Read also- Anta Bypoll Results: राजस्थान उप-चुनाव में कांग्रेस की भारी जीत, BJP उम्मीदवार मोरपाल सुमन की हराया
पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता ने पीटीआई वीडियो से कहा, “ये महिलाओं की…बिहार के लोगों की जीत है। उन्होंने भ्रष्टाचार और ‘जंगल राज’ को जीतने नहीं दिया। हम बिहार की सभी महिलाओं और सभी लोगों के आभारी हैं। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।”कई लोगों ने पार्टी के पोस्टर लहराए, तो कई ने नेताओं के मुखौटे पहने हुए थे।Bihar Election:
Read also- Liver Health: गलत खानपान से लिवर हो रहा कमजोर? ये फूड्स रोज खाएं, नैचुरली होगा लिवर डिटॉक्स
एक पार्टी कार्यकर्ता ने जीत का दावा करते हुए पोस्टर दिखाते हुए कहा, “2025…एनडीए और नीतीश।ये जश्न एक ऐतिहासिक क्षण जैसा था। खासकर बीजेपी के लिए क्योंकि वो राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनने की ओर बढ़ रही थी।Bihar Election:
