तनिष्क शोरूम डकैती मामले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़… 1 बदमाश की मौत, 3 STF अधिकारी घायल

Bihar: Encounter between police and criminals in Tanishq showroom robbery case... 1 criminal killed, 3 STF officers injured, Bhojpur-Crime, Ara News, Bhojpur News, Ara News, Tanishq Showroom Robbery, Ara Tanishq Showroom Robbery, Criminals injured the guard, Latest Ara News, Bihar News

Crime News: बिहार के अररिया जिले में शनिवार 22 मार्च को एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें एक आरोपी मारा गया, एक फरार हो गया और तीन एसटीएफ जवान घायल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार, एसटीएफ की टीम ने दो बदमाशों को रोका, जो आरा के तनिष्क शोरूम से 10 करोड़ की लूट में शामिल थे।

Read Also: गोंडा में युवा उद्यमियों को सहारा, CM योगी ने बांटा 55 करोड़ रुपये कर्ज

इससे पहले, पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था और अब कुल तीन आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। मुठभेड़ के दौरान, चुनमुन झा नाम के एक अपराधी को दो गोलियां लगीं, जिसके बाद उसे तुरंत नरपतगंज अस्पताल ले जाया गया।

Read Also: कोटा के कोचिंग सेंटरों ने सरकार के बिल की सराहना की, छोटे सेंटरों ने कहा- ‘मौत का वारंट’

इस मुठभेड़ में तीन एसटीएफ जवान भी घायल हुए, जिनमें नरपतगंज थाना प्रभारी विकास कुमार शामिल हैं। मुठभेड़ के बीच एक और आरोपी भागने में सफल रहा। इसके बाद, पुलिस ने इलाके को घेर लिया। अररिया के एसपी अंजनी कुमार, एसडीपीओ राम पुकार सिंह, और सीडीपीओ मुकेश शाह समेत भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। फिलहाल, घायल एसटीएफ जवानों का इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *