Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राज्य में नई सरकार बनाने की गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। रविवार शाम पाँच बजे आचार संहिता हटते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज, सोमवार को दो अहम बैठकों का आयोजन किया है.पहली जदयू विधायक दल की बैठक और दूसरी कैबिनेट की अंतिम बैठक.Bihar News
Read also- Sheikh Hasina Verdict : विशेष न्यायाधिकरण के फैसले से पहले बांग्लादेश में हाई अलर्ट, सड़कों पर सन्नाटा
नीतीश ने सौंपा इस्तीफा- 243 सदस्यीय विधानसभा में एनडीए को 202 सीटों के बड़े बहुमत के मिलने के बाद सरकार गठन की प्रक्रिया औपचारिक रूप से आज से शुरू हो रही है। मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट हॉल में आयोजित बैठक में मौजूदा सरकार को भंग करने और नई सरकार के गठन की सिफ़ारिश किए जाने की संभावना है। इसके उपरांत नीतीश कुमार राजभवन पहुँचकर राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंपेंगे और नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
Read also- हल्द्वानी में जानवर का कटा सिर मिलने पर बवाल, दुकानों में तोड़-फोड़ के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज
विभागों के बंटवारे पर मंथन जारी- चुनाव परिणाम आने के बाद से ही मुख्यमंत्री आवास पर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। जेडीयू और बीजेपी नेतृत्व मंत्रिमंडल के स्वरूप, विभागों के आवंटन और संभावित मंत्रियों के नामों पर विचार-विमर्श कर रहा है। जेडीयू, लोजपा और हम अपने-अपने विधायक दल की बैठकें कर चुके हैं, जबकि बीजेपी विधायक दल की बैठक आज होने वाली है। इसके बाद एनडीए विधायक दल की संयुक्त बैठक में नेता के चयन पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।Bihar News Bihar News Bihar News Bihar News Bihar News
