Bihar News: बिहार के रोहतास में बुधवार 12 फरवरी को हुए एक सड़क हादसे में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं का गाड़ी ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Read Also: वायनाड में जंगली हाथी का आतंक, हमले में 1 युवक की मौत
बता दें, मृतकों की पहचान इंदु दास और लक्ष्मी चक्रवर्ती के रूप में की गई है। एक डॉक्टर ने बताया कि उनमें से एक को मृत लाया गया और दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई। तीर्थयात्री कोलकाता से प्रयागराज जा रहे थे। हादसा घोरघट गांव के पास हुआ। घायलों को सासाराम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
