Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला भिखारी के घर पर जब पुलिस ने छापा मारा तो पुलिसवाले हैरान रह गए। भिखारी के घर से विदेशी मुद्रा, कई मोबाइल और एक महंगी बाइक मिली। इसके अलावा महिला भिखारी के पास से सोने-चांदी के गहने भी मिले।
Read Also: Haryana News: हरियाणा के सभी जिलों से प्रयागराज के लिए चलेंगी बसें, अनिल विज ने किया एलान
पूछताछ में महिला की पहचान मड़वन भोज निवासी नीलम देवी के रूप में हुई है। वह बाहर से आकर मड़वन भोज में नहर किनारे इलाके में घर बना कर रह रही थी। महिला इलाके में घूम-घूम कर भीख मांगती थी। आरोप है कि भीख मांगने के दौरान वो चोरी के इरादे से जानकारी जुटाकर अपने दामाद को देती थी। पुलिस आरोपित महिला के दामाद की तलाश में भी जुट गई है। लखपति भिखारी के खुलासे से मुजफ्फरपुर में चर्चाओं का बाजार काफी गर्म हो गया है।
