Bihar Railway Hadsa– बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई और 50 यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दुर्घटना रात 9:53 बजे हुई । दो एसी थर्ड टियर डिब्बे पलट गए, जबकि चार अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए।
23 कोच वाली ट्रेन गुवाहाटी से लगभग छह किलोमीटर दूर कामाख्या की लगभग 33 घंटे की यात्रा के लिए बुधवार सुबह 7:40 बजे दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रवाना हुई थी। हादसा होते ही स्थानीय लोग यात्रियों को बचाने के लिए दौड़ते और उन्हें कम से कम दो गिरे हुए डिब्बों से बाहर निकलने में मदद करते हुए दिखाई दिए। तस्वीरों में महिला यात्री को सदमे की स्थिति में स्थानीय लोगों की मदद करते हुए कोच से बाहर निकलते हुए भी दिखाया गया है।
Read also-सोने से पहले इन 4 तरीकों से यूज करें एलोवेरा जेल ,उठते ही निखरने लगेगा चेहरा
कई पुलिस अधिकारियों को भी मौके पर यात्रियों को ट्रेन से बचाने में मदद करते देखा गया। घटना के तुरंत बाद राहत उपाय शुरू किए गए, एम्बुलेंस और डॉक्टर घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनास्थल से यात्रियों को लाने-ले जाने के लिए पटना से एक स्क्रैच रेक भेजा गया है। स्क्रैच रेक एक अस्थायी रेक है जिसका कॉन्फ़िगरेशन मूल ट्रेन के समान होता है। रेलवे ने यात्रियों के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। ये हैं 9771449971 (पटना), 8905697493 (दानापुर), 8306182542 (आरा), 8306182542 और 7759070004 हैं।
रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि निगरानी और कोचों की शीघ्र बहाली के लिए वॉर रूम स्थापित किए गए हैं और बचाव अभियान पूरे जोरों पर चल रहा है। दिल्ली और डिब्रूगढ़ के बीच राजधानी एक्सप्रेस सहित मार्ग पर चलने वाली कम से कम 18 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।
(Source- PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
