सोने से पहले इन 4 तरीकों से यूज करें एलोवेरा जेल ,उठते ही निखरने लगेगा चेहरा

(अजय पाल)Aloe Vera For Skin :स्किन केयर के लिए लोग कई प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते रहते हैं.स्किन डलनेस को दूर करने और त्वचा को सूर्य की यूवी किरणों के  से बचाने के लिए आप कोई घरेलू उपाय भी यूज कर सकते हैं. इन उपायों से आप स्किन को हाइड्रेट रख सकते हैं जो स्किन को ग्लोइंग और चमकदार  बनाती है. स्किन केयर के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. स्किन केयर के लिए एलोवेरा जेल को कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं. इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बता रहे है आपको एलोवेरा जेल को इस्तेमाल करने के चार तरीकों के बारे में  रात को इसे अप्लाई करके आप चमकदार स्किन पा सकते हैं ।

Read also-छोटी उम्र में कमजोर हो गई है बच्चों की नजर तो करें ये काम, तेजी से बढ़ेगा Eye Vision

1.एलोवेरा जेल और गुलाब जल -गुलाब जल भी चेहरे के लिए अच्छा होता है । चेहरे पर ग्लो बढाने के लिए आप गुलाब जल में एलोवेरा जेल को मिलाए। इसे अच्छे से मिलाने के बाद कॉटन से स्किन को साफ करें.रात को इसे लगाकर सो जाए और सुबह चेहरा साफ करें. आपको फर्क देखने को मिलेगा. यह पिंपल्स और दाग-धब्बों को भी दूर करता है ।

2.शहद व एलोवेरा जेल –शहद के अंदर कई सारे गुण होते हैं जो स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं. एलोवेरा जेल और शहद को मिलकर भी आप स्किन का ख्याल रख सकते हैं ।

3.एलोवेरा जेल की मसाज –एलोवेरा जेल से मसाज करके भी आप स्किन का ख्याल रख सकते हैं. एलोवेरा का जेल लें और इससे स्किन पर हल्के हाथ से मसाज करें. अच्छे से मसाज करने के बाद चेहरे को साफ कर लें. आप स्किन पर एलोवेर जेल को लगाकर भी सो सकते हैं. इन स्किन केयर को अपनाने से आपकी स्किन को नैचुरल ग्लो बना रहेगा।

4.एलोवेरा जेल व नारियल तेल –एलोवेरा जेल स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. नारियल का तेल में भी कई गुण होते हैं जो स्किन को फायदा पहुंचाते हैं. स्किन केयर के लिए एलोवेरा जेल में बराबर मात्रा में नारियल तेल मिला लें. इसे मिक्स करने के बाद कॉटन से चेहरे को साफ करें. यह चेहरे की गंदगी को बाहर करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *