Bihar Voting 7th Phase: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत राबड़ी देवी ने शनिवार सुबह पटना में वोट डाला।बिहार में आठ लोकसभा सीटों के साथ-साथ अगिआंव विधानसभा सीट पर उप-चुनाव के लिए 134 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए शनिवार सुबह वोटिंग शुरू हो गया।पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, काराकाट, जहानाबाद, बक्सर, नालंदा और जहानाबाद लोकसभा सीटों पर वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हुई और शाम छह बजे तक चलेगी।
Read Also: CM केजरीवाल ने की बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील, कहा- एकजुट होकर दिल्लीवासियों को राहत दिलाएं
पटना. लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में बिहार की 8 सीटों पर मतदान जारी है. लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में बिहार के नालंदा, , बक्सर, सासाराम,पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा काराकाट, जहानाबाद में वोटिंग जारी है ।पटना समेत अन्य सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटरों का पहुंचना जारी है. बिहार की 8 सीटों पर युवा, बुजुर्ग, महिला, वीआईपी समेत अलग-अलग वर्गों के लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में मंजू देवी उच्च विद्यालय में मतदान किया ।
Read Also: कितना तापमान सहन कर सकता है शरीर? जानें गर्मी बढ़ने से क्यों हो जाती है मौत..
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. लालू प्रसाद यादव ने पत्नी राबड़ी देवी और बेटी रोहिणी आचार्या के साथ पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में वोट किया.बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी मतदान किया । करने पहुंचे. तेजप्रताप और तेजस्वी यादव ने पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. तेजस्वी यादव व्हील चेयर पर बैठकर वोट डालने पहुंचे थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter