Bihar Weather: लू लगने से पोलिंग पार्टी के 5 सदस्यों समेत 9 लोगों की मौत

Bihar Weather: 9 people including 5 members of polling party died due to heatstroke, bihar weather, heatwave in Aurangabad, heatwave in Nalanda, heatwave in Jehanabad, heatwave in ara, bihar heatwave, bihar news, bihar news, #bihar, #heatwave, #biharnews, #heat, #weather, #weatherupdate, #summer, #death #hospital-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Bihar Weather: पूरे देश में इस वक्त भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। लोगों की हीटस्ट्रोक की चपेट में आने से मौत हो रही है। ऐसे में बिहार के भोजपुर में हीट स्ट्रोक की वजह से पोलिंग पार्टी के 5 सदस्यों सहित 9 लोगों की मौत हो गई है। इलाके के जिला मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार यानी की आज 31 मई को ये जानकारी दी।

Read Also: कितना तापमान सहन कर सकता है शरीर? जानें गर्मी बढ़ने से क्यों हो जाती है मौत..

भोजपुर के जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने कहा,  अभी तक कुल 5 मतदान कर्मी है, जिनकी डेथ कंफर्म है उसमें एक होमगार्ड है और 4 सिविलियन की डेथ कंफर्म है। अभी तक मौत का आंकड़ा 9 तक पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि हर डिस्पैचिंग सेंटर पर मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं। अस्पतालों में समर्पित हीटवेव वार्ड स्थापित किए गए हैं। बता दें, भोजपुर में पिछले कुछ दिनों से दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है।

Read Also: मुंबई में सेंट्रल रेलवे के 63 घंटे के मेगा ब्लॉक से परेशान हुए मुसाफिर

भोजपुर जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र कुमार का कहना है कि अभी हीटवेव का दौर चल रहा है और भीषण हीटवेव में पूरा जिला उसकी चपेट में है। कल भी हमारे यहां 5 मतदान कर्मीयों की मौत हो गई थी। उसको लेकर मेडिकल टीम पूरी तरह से अलर्ट है। हर एक डिस्पैच सेंटर पर मेडिकल टीम है, एम्बुलेंस अलर्ट पर रखे गए हैं, मोबाइल मेडिकल टीम है, सदर अस्पताल में एक डेडिकेटेड वार्ड है, जोकि हीटवेव से निपटने के लिए तैयार है। हम लोग कोशिश कर रहे हैं कि हम लोग जितने भी मतदान कर्मी है उनको जितनी जल्दी हो सके यहां से ईवीएम के साथ अपने बूथ पर डिस्पैच कर दें।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *