Bijapur Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सोमवार को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सुरक्षाबलों के वाहन को उड़ा दिया जिसमें आठ जवानों समेत नौ लोगों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने ये जानकारी दी।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत अम्बेली गांव के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सुरक्षाबलों के वाहन को उड़ा दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में दंतेवाड़ा जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के आठ जवान शहीद हो गए हैं और वाहन चालक की भी मृत्यु हो गई।
Read also-गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में टेका मत्था
अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर जिले के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था। दल सोमवार को जब अभियान से वापस लौट रहा था तभी दोपहर करीब सवा दो बजे कुटरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत अम्बेली गांव के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सुरक्षाबलों के वाहन को उड़ा दिया। अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षाबल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है।
Read also-केजरीवाल पर BJP ने तेज किया ‘शीश महल’ को लेकर हमला, वीरेंद्र सचदेवा ने पूछा ये पैसा कहां से आया ?
इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है। इससे पहले 26 अप्रैल 2023 को पड़ोसी दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे वाहनों के काफिले में शामिल एक ‘मल्टी यूटिलिटी व्हीकल’ (एमयूवी) को नक्सलियों ने बम से उड़ा दिया था। इस घटना में 10 पुलिसकर्मियों और एक चालक की मौत हो गई थी।
