Bijnaur News : बिजनौर, उत्तर प्रदेश में बहुत से लोग घायल हो गए हैं। रोडवेज बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हुई है जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। इस हादसे में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। रोडवेज बस हरिद्वार से बरेली जा रही थी। बिजनौर के थाना रहेड़ में नेशनल हाईवे दहलावाला का मामला है
Read Also: Ram Rahim: गुरमीत राम रहीम एक बार फिर जेल से बाहर, मिली 21 दिन की फरलो
बता दें कि जैसे ही पुलिस को पता चला कि बिजनौर में एक परिवार सड़क हादसे में मर गया है पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायल पत्नी को अस्पताल ले गया। तीनों मृत शरीरों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सूत्रों ने बताया कि परिवार की बाइक को एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मारी। तभी चालक भाग गया। बताया जा रहा है कि मृतक कपड़े बेचने का काम करता था। बच्चों की एकमात्र मां ही इस हादसे से बच गई है। पुलिस ने जांच शुरू की है।
Read Also: दिल्ली पर मौसम की मेहरबानी रहेगी जारी, IMD ने जारी किया अलर्ट
इसके साथ ही आपको बता दें कि मीरापुर निवासी 35 वर्षीय शब्बू अपनी पत्नी 32 वर्षीय परवीन और दो बच्चे 3 साल और 6 महीने की बेटी काशिफा के साथ मुरादाबाद गया था। मुरादाबाद से मीरापुर वापस बाइक पर बीमार रिश्तेदार का हाल जानने के लिए गया था। इस दौरान परिवार दुर्घटना का शिकार हुआ। पिता सब्बू और दोनों छोटे बच्चों की क्रूर मौत हुई है।
कुछ दिन पहले हादसे में उजड़ गया परिवार
कुछ दिन पहले बिजनौर में दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। 27 मई को यह घटना हुई थी। उस समय एक अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी थी । हादसे में बाइक सवार पिता और उसके दो बच्चे मारे गए। हादसे में सिर्फ पत्नी बच गई। बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र में मुरादाबाद रोड पर यह दुर्घटना हुई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
