क्या है बिटकॉइन, जानें क्रिप्टोकरेंसी कैसे करती है काम ?

Bitcoin-Cryptocurrency: What is Bitcoin, know how cryptocurrency works? bitcoin scam, gaurav mehta ED Raid, what is bitcoin scam, former IPS officer Ravindra nath Patil, Supriya Sule and Nana Patole, Supriya Sule, cash Bitcoin scam, Bitcoin scam, Bitcoin scam Supriya Sule, Maharashtra Assembly Election 2024, Supriya Sule, Bitcoin Scam, Gaurav Mehta, ED raid, Congress leader Nana Patole, Maharashtra Assembly elections, #bitcoin, #bitcoinnews, #GauravMehta, #EDRaid, #ipsofficer, #Congress, #CongressParty, #NanaPatole, #maharashtra, #MaharashtraElection2024, #MaharashtraPolitics, #Election2024, #SupriyaSule

Bitcoin-Cryptocurrency: महाराष्ट्र की राजनैतिक लड़ाई में बिटकॉइन नया मुद्दा बनकर उभरा है। बीजेपी ने एनसीपी (शरदचंद्र पवार) नेता सुप्रिया सुले पर क्रिप्टोकरेंसी से कथित जुड़ाव को लेकर सवाल उठाए हैं। हालांकि सुप्रिया सुले ने बीजेपी के सभी आरोपों से इनकार किया है।

Read Also: SC का ऐलान, तलाक के बाद पत्नी इन सुविधाओं की होगी हकदार

बता दें, बिटक्वाइन सबसे ज्यादा मान्यता प्राप्त क्रिप्टोकरेंसी का नाम है, जिसे ब्लॉकचेन तकनीक का इस्तेमाल कर तैयार किया गया है। क्रिप्टोकरेंसी का कोई आंतरिक मूल्य नहीं होता है और इसे सोने जैसी किसी अन्य वस्तु के बदले में भुनाया नहीं जा सकता है। इसका कोई भौतिक रूप भी नहीं है और यह केवल कंप्यूटर नेटवर्क पर ही मौजूद है। इसकी आपूर्ति एक स्वतंत्र प्रोटोकॉल की ओर से निर्धारित होती है, किसी केंद्रीय बैंक की ओर से नहीं।

Read Also: दिल्ली-NCR में कोहरे, प्रदूषण और ठंड का डबल अटैक, कई राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी

प्रमुख बिटगेट के ज्योत्सना हिरदयानी ने कहा कि भारत में मूल रूप से एफआईयू है, जो वित्तीय खुफिया इकाई है, जिसे मूल रूप से कोई आधिकारिक परिभाषा नहीं दी गई है, लेकिन इसने मूल रूप से सभी वैश्विक कंपनियों को स्वीकार किया है और उनसे पूछा है, जो अनिवार्य रूप से ट्रेडिंग या परिसंपत्ति होल्डिंग या डिजिटल परिसंपत्तियों की कस्टडी या किसी भी तरह की डिजिटल मुद्राओं और डिजिटल परिसंपत्तियों की सेवाएं देती हैं। उन्होंने उनसे भारत में आने और पंजीकरण करने के लिए कहा है तो ये एक तरह का फॉर्म है या विनियमन, जो भारत में आ रहा है, जिसे एफआईयू की तरफ से बनाया जा रहा है, जो भारत की वित्तीय खुफिया इकाई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *