(अजय पाल)Rajya Sabha Elections: दिल्ली- हरियाणा से बीजेपी ने सुभाष बराला को राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है। इसके साथ बीजेपी ने यूपी से सात, उत्तराखंड से एक, बिहार से दो, छत्तीसगढ़ से एक,पश्चिम बंगाल से एक और कर्नाटक से भी एक राज्यसभा उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है।इस तरह से बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने कुल 14 राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी तय की गई है।
लोकसभा चुनाव से पहले संसद के उच्च सदन (राज्यसभा) की सीटों को भरने की कवायद शुरु हो चुकी है। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड ,कर्नाटक,पश्चिम बंगाल और हरियाणा के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने सुभाष बराला को हरियाणा से राज्यसभा उम्मीदवार नियुक्त किया है जबकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड से उम्मीदवार बनाया है।
Read also-किसान संगठनों ने 16 फरवरी को आंदोलन की रणनीति तय करने के लिए बैठक की
इन नेताओं की भी बनाया गया उम्मीदवार – राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जिन राज्यों से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।वे बिहार,छत्तीसगढ, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल हैं।बीजेपी ने बिहार से डॉ धर्मशिला गुप्ता और डॉ भीम सिंह को उम्मीदवार बनाया है। जबकि छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र सिंह के नाम का ऐलान किया गया है।कर्नाटक से नारायण कृष्णासा भांडगे, हरियाणा से सुभाष बराला। उत्तर प्रदेश से सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह,अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, नवीन जैन को कैंडिडेट बनाया गया। वहीं उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट। पश्चिम बंगाल से सामनि भट्टाचार्य को उम्मीदवार बनाया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
