Rajasthan forest News: राजस्थान के बूंदी के जंगलों में नौ साल की लापता बाघिन ‘टी-102’ का कंकाल मिला है। अधिकारियों ने मंगलवार को जानकारी दी।अधिकारियों के मुताबिक पिछले साल पैदा हुआ ‘टी-102’ का एक शावक कई दिनों से लापता था। जिसका कंकाल रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में सोमवार देर शाम मिला, हालांकि अधिकारियों ने बाघिन की मौत को ‘प्राकृतिक’ करार दिया है।
Read also-Delhi News: एक्शन में CM आतिशी, दिल्लीवासियों को बिना एनओसी बिजली कनेक्शन देने का ऐलान
वन अधिकारी ने दी ये सफाई – अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार दोपहर उप वन संरक्षक (डीसीएफ) के दफ्तर में मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम के बाद कंकाल को नियमों के मुताबिक दफना दिया है।उप वन संरक्षक संजीव शर्मा ने बताया कि बाघिन की मौत ‘प्राकृतिक’ थी क्योंकि उसके चारों दांत व नाखून सुरक्षित थे और उसका कंकाल जिस जगह (बांद्रापोल नाला) से मिला वो रिजर्व इलाका है, जहां किसी तरह के इंसानी दखल की खबर नहीं है।उन्होंने बताया कि पिछले 20 दिनों से करीब 40 कैमरों से खोजबीन करने के बाद भी बाघिन का पता नहीं चल पाया था, जिसके बाद वन रिजर्व की टीमों को दूर के इलाकों में भेजा गया।
बाघ का मिला कंकाल – उप वन संरक्षक संजीव शर्मा ने कहा तीन-चार दिन से जितने भी नाले थे, जहां पर पहले इसका मूमेंट रहता था उन सब नालों की जब जांच करवा रहे थे तो कल शाम के समय एक बांद्रा पोल का नाला है जो करीब सात-आठ किलोमीटर लंबा नाला है, वो बहुत घना जंगल है जहां पर आम तौर पर आदमी पहुंच भी नहीं पाता है। तो वहां पर एक कर्मचारी को कॉलर देखा। जब पास गए तो बाघ का पूरा कंकाल और कॉलर वहां पर था।
Read also-Delhi Weather : कहीं बारिश का तांडव तो कहीं गुलाबी ठंड का आगाज, जानिए आज कहां कैसा रहेगा मौसम का हाल
10 से 15 दिन पुराना शव है- फिर उन्होंने रात को सूचना दी तो मैं मौके पर पहुंचा। मौत कारण तो, अभी इसकी हड्डी का और बालों का सैंपल हम भेज रहे हैं जांच के लिए, लेकिन जब इस तरह की कोई घटना होती है तो प्राकृतिक ही लग रहा है क्योंकि उसके सारे नाखून सब सही हैं। लेकिन ये 10 से 15 दिन पुराना शव है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter