नई दिल्ली (रिपोर्ट- ललित नारायण कांडपाल): बीजेपी राहुल गांधी के वायनाड दौरे को लेकर कांग्रेस पर हमलावार हो गई है। बीजेपी का आरोप है कि आखिर क्यों कांग्रेस पार्टी हमेशा देश विरोधी लोगों के समर्थन में खड़ी दिखाई देती है। बीजेपी ये सवाल राहुल गांधी की सिद्दिकी कप्पन के परिवार जनों से हुई मुलाकात के बाद उठाया है। बीजेपी ने सवाल पूछा है कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि मुलाकात में क्या बात हुई।
राहुल गांधी इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर गए हुए हैं। लेकिन वहां उनकी एक परिवार से हुई मुलाकात को लेकर विवाद हो गया है। बीजेपी ने राहुल गांधी की हाथरस में गिरफतार हुए पत्रकार सिददकी तप्पन के परिवार जनों से हुई मुलाकात को लेकर कांग्रेस पर कई आरोप लगा दिए हैं। बीजेपी प्रवक्त गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर आरोप लगाए हुए कहा कि राहुल गांधी ने एक ऐसे शख्स से मुलाकात की है जो देश विरोधी काम में पाया गया है। बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस लगातार उन कामों में ज्यादा सामने आ रही है जो देश विरोधी है। कभी शशि थरूर पाकिस्तान में भारत विरोधी बात करते हैं तो अब राहुल गांधी ने एक देश विरोधी कामों में गिरफतार हुए शख्स से मुलाकात कर ली है।
Also Read- मोदी कैबिनेट का अहम फैसला, 30 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के दिवाली बोनस को मंजूरी
यही नही बीजेपी का कहना है कि उस शख्स की मदद के लिए भी एक कांग्रेस के नामी वकील सुप्रीम कोर्ट गए थे/। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने भी उसे जमानत देने से इनकार कर दिया है। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस को बताना चाहिए कि आखिर राहुल गांधी की उनसे क्या बातचीत हुई है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि ये शख्स पीएफआई जैसे ऐसे संगठन से जुड़ा है जो कई देशविरोधी गतिविधियों में शमिल है। बहरहाल अब देखना ये होगा कि कांग्रेस इस मामले में क्या जवाब देती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

