गोवा में 40 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है ऐसे में आम आदमी पार्टी अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुटी हुई है। आप के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनावी मैदान में हैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कई सवाल खड़े किए। कहा कि जब प्रधानमंत्री गोवा आए, तो उनके लिए 24 घंटे में हैलीपैड बन गया। वही जनता का एक बस स्टैंड है, जो पिछले 20 सालों में भी नहीं बन पाया। गोवा सरकार की प्राथमिकता है कि वो वीआईपी लोगों के लिए है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर जितनी गति से प्रधानमंत्री जी का हैलीपैड बना, उतनी गति से आपकी सड़कें भी बनेंगी, आपका बस स्टैंड भी बनेगा और उतनी की गति से रविंद्रो भवन भी बनेगा।
Read Also गुरुग्राम के सेक्टर 109 में चिंतल पैराडिसो सोसायटी में हादसे में बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज
आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गोवा के लोगों से अपील कि चुनाव के अब केवल दो दिन रह गए हैं। दो दिन बाद चुनाव है यह चुनाव कोई मामूली चुनाव नहीं है। यह चुनाव गोवा का भविष्य बदल सकता है, वर्तमान बदल सकता है। गोवा के लोगों ने 27 साल कांग्रेस को और 15 भाजपा को दिए। दोनों पार्टियों ने मिलकर गोवा को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी गोवा में सड़कें टूटी हुई हैं, गोवा में पानी की समस्या है, बिजली की समस्या है, बच्चे बेरोजगार हैं, स्वास्थ्य व शिक्षा की सेवाएं ध्वस्त हो गई हैं।
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गोवा की जनता से वायदा किया कि दिल्ली की तरह यहां पर भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर काम करके दिखाएंगे दिल्ली के लोगों ने भाजपा और कांग्रेस को नकार दिया है। वैसे ही हम गोवा भी में अच्छा काम करेंगे और पांच साल बाद आप दोनों पार्टियों को भूल जाएंगे गोवा के उपर 24 हजार करोड़ रुपए का कर्ज चढ़ा है। अगर आप कांग्रेस बीजेपी को दोबारा वोट देंगे, तो ये अगले पांच साल के अंदर 24 हजार करोड़ रुपए के बजाय 50 हजार करोड़ रुपए का कर्ज चढ़ा देंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
