झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के जब से पार्टी से अलग होने की खबर सामने आई है, तब से सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है। अब अटकलें ये भी लगाई जा रही हैं कि वो BJP का दामन थाम सकते हैं। इसके बाद CM हेमंत सोरेन का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने BJP पर हमला बोलते हुए कहा कि BJP परिवारों और पार्टियों में फूट डालती है और विधायकों को तोड़ने का काम करती है।
Read Also: CM: भगवंत मान ने हॉकी खिलाड़ियों को एक करोड़ रूपये देकर किया सम्मानित
झारखंड CM हेमंत सोरेन ने BJP पर विधायकों की खरीद-फरोख्त और समाज को बांटने का भी इल्जाम लगाया है। हेमंत सोरेन का यह बयान JMM के विधायक चंपई सोरेन के दिल्ली पहुंचने के कुछ समय बाद आया है। एक समारोह में संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा था कि BJP गुजरात, महाराष्ट्र और असम से लोगों को लाकर आदिवासियों, दलितों, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों के बीच जहर फैलाने का काम कर रही है।
परिवारों और दलों को तोड़ने का काम करती है BJP
हेमंत सोरेन ने BJP का घेराव करते हुए कहा है कि समाज की बात तो भूल ही जाइए ये लोग तो परिवारों और दलों को भी तोड़ने का काम करते हैं। साथ ही हमला करते हुए कहा कि वें विधायकों की खरीद फरोख्त करते हैं। पैसा एक ऐसी चीज़ है कि नेताओं को इधर-उधर जाने में ज्यादा समय नहीं लगता।
Read Also: Traffic Police: जाम की समस्या से बचने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
BJP पर लगाए कई गंभीर आरोप-
हेमंत सोरेन ने निर्वाचन आयोग पर कब्जा करने की बात कहते हुए BJP पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस साल झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लेकिन चुनाव का कार्यक्रम निर्वाचन आयोग द्वारा नहीं बल्कि राज्य में विपक्षी पार्टी (BJP) द्वारा तय किया जाएगा। ऐसा लगता है कि मानो निर्वाचन आयोग अब संवैधानिक संस्था नहीं रह गया है, क्योंकि इस पर BJP के लोगों का कब्जा हो गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

