Priyanka Gandhi-कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को राजस्थान के केकड़ी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी राजस्थान में हिट विकेट हो गई है।
प्रियंका गांधी ने कहा, हाल ही में मोदी जी आए थे राजस्थान। मैंने देखा उनका भाषण, कहने लगे ये कांग्रेस के नेता एक दूसरे को रन आउट करने में लगे हैं। तो मेरे मन में ये बात आई की इन बातों में तो कोई वजन ही नहीं है। हमारे सारे नेता, हमारे सारे कार्यकर्ता मजबूत बनकर रणभूमि में उतरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी बिखरी हुई पार्टी है और राजस्थान में हिट विकेट हो गई है।
Read also-वर्ल्ड कप फाइनल मैच में कपिल देव को न बुलाना क्रिकेट नहीं, राजनीति है- संजय राउत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा था कि राजस्थान कांग्रेस एक क्रिकेट टीम की तरह है, जिसके बल्लेबाज एक-दूसरे को आउट करने में पांच साल बिता देते हैं।
तारानगर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र राठौड़ के समर्थन में चूरू में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने लोगों से राज्य के विकास के लिए बीजेपी को वोट देने का आह्वान किया। राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।
PTI
So
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

