Viral video-बिना पैसा खर्च किए आप बनना चाहते है लखपति तो शुरू कर सकते है ये बिजनेस

Viral video, odd news, viral news, trending news, social media par viral, viral, highway, how to earn money

 Viral video- इस दुनिया में कुछ ही शख्स होगे जो बोलते हैं मुझे पैसे नही कमाना हैं वैसे तो पैसा कमाना हर किसी की चाहत होती है.अपनी लाइफ में अच्छे- खासे पैसे कमाए.कोई अपनी जिंदगी में काफी अमीर बनना चाहता हैं तो कोई अपनी रोज मर्रा की जिंदगी के लिए कमाना चाहता है.लेकिन पैसा हर कोई कमाना चाहता है.पैसे कमाने के अलग-अलग तरीके होते हैं.कोई दुकान खोलकर.तो कोई नौकरी करके,कोई पैसा इंवेस्ट करके तो कोई अपने हुनर को दिखाकर कमाता है.मगर एक ऐसा शख्स है जिसने ना पैसा खर्चा किया ना दुकान खोली लेकिन अपना ऐसा बिजनेंस खोला हैं जिससे देखकर आपके दिमाग के फ्यूज उड़ जाएंगे.आइए आपको बताते हैं कि शख्स ने पैसा कमाने के लिए क्या काम शुरू किया है।

Read also – Mirzapur 3 – फैंस का हुआ इंतजार खत्म,सामने आई मिर्जापुर 3 की पहली झलक, गुड्डू और कालीन भैया का दिखा धांसू अंदाज

वीडियो जमकर हो रहा है वायरल

आप अगर किसी हाईवे पर जाते हैं तो आपने ध्यान दिया होगा कि वहां बीच में डिवाइडर बना होता है। डिवाइडर के दोनों तरफ गाड़ियां चलती हैं मगर अलग-अलग दिशा में। हाईवे पर डिवाइडर होने के कारण बीच में कोई गाड़ी नहीं रुकती है और वहां कोई सवारी भी नहीं उतरती है। मगर वायरल वीडियो में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। एक शख्स हाईवे के बीच में ही दो सीढ़ी लेकर पहुंच गया है। वहां बीच में लोग गाड़ी से उतर रहे हैं और सीढ़ी चढ़कर डिवाइडर पार कर रहे हैं। लोगों को डिवाइडर पार करवाने के लिए शख्स उनसे पैसे ले रहा है। इस तरह लोगों की दूरी कम हो रही है और दूसरा बंदा पैसे कमा रहा है। मगर इस तरह सड़क पार करना जान के लिए खतरा हो सकता है।

Read also- इस बार का IPL होगा पिछले सीजन से बिल्कुल अलग, शामिल किए ये नए नियम

‘इसको कहते हैं बिज़नेस’

आपको बता दे कि ये वायरल वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स @Gulzar_sahab नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘इसको कहते हैं बिज़नेस।’ ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि कमाने वाले तो गंगा की लहरों को भी गिन कर कमा लेंगे। दूसरे यूजर ने लिखा- जान को खतरे में डालने वाला काम है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *