Haryana Politics:विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में राजनीतिक हलचल लगातार बढ़ी हुई है।लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद बीजेपी ने अचानक हरियाणा में अपनी राजनीतिक सक्रियता बढ़ा दी है। पीएम मोदी दिल्ली से लगातार हरियाणा पर नजर रख रहे हैं तो वहीं गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद पंचकूला और महेंद्रगढ़ का दौरा कर बड़ी घोषणाए कर चुके हैं।
इस बीच पार्टी और संगठन के बीच बेहतर तालमेल को लेकर भी बैठकों के दौर लगातार जारी है।लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद पीएम मोदी अब हरियाणा के कई बड़े नेताओं से मुलाक़ात कर चुके है। पिछले दिनों ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर राज्य के कई अहम राजनीतिक मसलो पर चर्चा की थी।वही हरियाणा बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली भी पीएम मोदी ,गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाक़ात कर चुके है।वही पीएम मोदी ने हरियाणा बीजेपी के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों से हाल ही में अलग से मुलाक़ात की थी।
Read also-जंगलों में आग पर SC का उत्तराखंड सरकार को सख्त निर्देश- अगले सीजन से पहले किए जाए सभी इंतजाम
दरअसल हरियाणा में विधानसभा चुनाव ज्यादा दूर नहीं है। लोकसभा चुनाव के बाद चुनावी समीकरण बदले हुए नजर आ रहे हैं। 5 लोकसभा सीटे जीतने से उत्साहित कांग्रेस ने राज्य में हरियाणा मांगे हिसाब पद यात्रा शुरू कर दी है जिसके राजनीतिक काउंटर के लिए बीजेपी ने भी चुनावी मुहिम तेज करते हुए अपने कामकाज को लेकर कई बड़ी घोषणाए की है।इससे पहले बीजेपी ने 10 साल की एंटी इनकंबेंसी को भांपते हुए राज्य में मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सैनी को कमान सौपी थी लेकिन राज्य में लोकसभा चुनाव के परिणाम बीजेपी के लिए निराशाजनक रहे है।
Read Also: कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाने के लिए द्रास में तैयारियां जोरों पर, PM मोदी भी करेंगे शिरकत
ऐसे में चुनावी मूड को बदलने के लिए बीजेपी ने अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव किया है पार्टी ना केवल ग्राउंड लेवल पर संगठन को मजबूत करने में जुट गई है बल्कि विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर अभी से अपनी तैयारी भी तेज करती नजर आ रही है।बीजेपी पार्टी के एक शीर्ष नेता के मुताबिक अगर पार्टी ने टिकट वितरण में जमीनी और जिताऊ उम्मीदवारों को ही तरज़ीह दी तो सत्ता में फिर से वापसी हो सकती है।बहरहाल पूरे हालात को भांपते हुए हरियाणा में पीएम मोदी की सीधी नजर बनी हुई है तो वहीं गृहमंत्री अमित शाह सीधे ग्राउंड पर जाकर चुनावी माहौल बदलने में जुटे हैं।ऐसे में हरियाणा का चुनावी मुक़ाबला अभी से जोर पकड़ने लगा है।
(प्रदीप कुमार )
