NEET Paper Leak: बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को कहा कि नीट विवाद की जांच सीबीआई कर रही है। अगर एग्जाम में कोई खामी है तो वो लोगों के सामने आएगी।
पीटीआई से बातचीत में बीजेपी नेता निशंक ने नीट मुद्दे पर कहा,मुझे याद है, जब मैं देश का शिक्षा मंत्री था। कोविड काल में हमारे सामने नीट का एग्जाम बड़ी चुनौती थी, लेकिन हमने सक्सेसफुल तरीके से नीट एग्जाम कंडक्ट कराया था, जो दुनिया के लिए उदाहरण था। अगर नीट परीक्षा में कोई कमी है तो सीबीआई जांच चल रही है। सबके सामने आ जाएगा।उन्होंने 18वीं लोकसभा के पहले दिन उन्होंने कहा, ”भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्रिक देश है। आज लोकसभा का पहला दिन है। लोकसभा सदस्यों के शपथ लेने का दिन है। विपक्ष सहित सभी सांसदों को खुश होना चाहिए। विपक्ष जरूरी मुद्दों पर सरकार को रास्ता दिखाए। सरकार को काम में सुधार के लिए सलाह दे। उम्मीद है कि पक्ष और विपक्ष मिलकर देश का लोकतांत्रिक ढांचा मजबूत करेंगे
Read also- Haryana: बिपल्ब कुमार देब ने रोहतक में भरी हुंकार, बोले- हरियाणा में नहीं बनेगी बाप-बेटे की सरकार !
बीजेपी नेता रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है हिंदुस्तान और उस दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के सबसे ऊंचे सदन का आज पहला दिन है, लोकसभा का। लोकसभा के सदस्यों के शपथ का दिन है। विपक्ष के लोग भी को आज शपथ लेंगे। उनके लिए भी खुशी का दिन है। जहां तक विपक्ष के बोलने का सवाल है तो यह उनका काम है। जो उनका काम है, उसे बोलने की जरूरत नहीं है।
Read Also: पुलिस विभाग की छुट्टी पर रोक, डीजीपी ने जारी किया आदेश
विपक्ष इसलिए होता है कि वो सरकार का मार्गदर्शन करे या उसको लगता है कि कोई ऐसी चीज है, जो उसको और सुझाव देकर ठीक किया जा सकता है। लेकिन आलोचना अच्छे कामों के लिए होनी चाहिए। केवल विरोध के लिए विरोध नहीं होना चाहिए। इसलिए मुझे आशा है कि भारत का जो लोकतांत्रिक ढांचा है, उसे पक्ष और विपक्ष मिलकर मजबूत करेगा।
