प्रणय शर्मा – महरौली में डीडीए के द्वारा चलाए गए डिमोलिशन ड्राइव को लेकर सियासी सरगर्मियां पूरी तरीके से गर्म है इसी बीच आज बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने जंतर मंतर पर दिल्ली सरकार के अधिकारियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया विजय गोयल ने इस प्रदर्शन के जरिए मांग की कि महरौली घटनाक्रम में दिल्ली सरकार के जो अधिकारी कसूरवार हैं। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए विजय गोयल ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते ही महरौली में रहने वाले जनता को परेशानी झेलनी पड़ी है। उन्होंने उपराज्यपाल से अपील की है कि दिल्ली सरकार के अधिकारियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि आने वाले समय में एक नजीर बन सके।
विजय गोयल ने कहा कि जो कुछ आज महरौली में देखने को मिल रहा है ऐसी को स्थिति दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भी बनी हुई है विजय गोयल ने पुरानी दिल्ली का जिक्र करते हुए कहा कि वहां भी अधिकारियों की मनमानी के चलते बड़ी संख्या में इमारतों को तोड़ा जा रहा है, विजय गोयल ने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि एक सिंगल विंडो बनाई जाए जिससे जनता को अलग-अलग अधिकारियों के पास अपने कागजों को वेरीफाई कराने के लिए चक्कर न काटने पड़े।
Read also:- हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह को पद से बर्खास्त करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन
गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट और उपराज्यपाल की तरफ से मैं रोली के निवासियों को एक बड़ी राहत मिली है फिलहाल बुलडोजर की कार्रवाई को रोक दिया गया है वही एलजी विनय सक्सेना की तरफ से यह भी आश्वासन दिया गया है कि दिल्ली सरकार इस इलाके की दोबारा से डिमार्केशन जमा करें, दिल्ली के एलजी की तरफ से फ़िलहल स्थानीय प्रशासन को कार्रवाई के रोकने के आदेश दे दिए गए हैं, एलजी की तरफ से इस बात का भी आश्वासन दिया गया है कि जो स्थानीय लोगों की शिकायतें हैं उन पर भी गौर किया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
