Jharkhand Bandh: झारखंड की राजधानी रांची में बीजेपी, आजसू पार्टी और दूसरे संगठनों के समर्थक गुरुवार सुबह सड़कों पर उतर आए और बीजेपी नेता की हत्या के विरोध में राजधानी में नौ घंटे के बंद का आह्वान किया।बीजेपी के रांची ग्रामीण जिला महासचिव अनिल महतो टाइगर की बुधवार को दिनदहाड़े रांची में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वो पूर्व जिला परिषद सदस्य भी थे।हाथ में पार्टी का झंडा थामे कार्यकर्ता सुबह से ही रांची के हरमू, धुर्वा और पिस्का मोड़ समेत अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शन करते दिखे।
Read also-हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने पीएम मोदी गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात
पार्टी प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा, “हमने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था और अनिल महतो टाइगर की हत्या के विरोध में शाम पांच बजे तक नौ घंटे के बंद का आह्वान किया है।झारखंड क्रांतिकारी लोकतांत्रिक मोर्चा, केंद्रीय सरना समिति और कुछ और संगठनों ने भी बंद को समर्थन दिया है।बंद के मद्देनजर गुरुवार को शहर के ज्यादातर स्कूल बंद रहे। सुबह के समय सड़कों पर चलने वाले वाहनों की संख्या भी बाकी दिनों की तुलना में कम थी।
Read also-UP Politics: राणा सांगा पर विवादित बयान देना रामजी लाल सुमन को पड़ा भारी, बोले- माफी नहीं मांगूंगा
रांची प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं और प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण तरीके से बंद का पालन करने की अपील की है।इस बीच, झारखंड बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में दावा किया कि पुलिस ने उन्हें बिना कोई कारण बताए उनके आवास से हिरासत में ले लिया।बीजेपी ने ये भी दावा किया कि सुबह रांची में कई बीजेपी नेताओं को भी हिरासत में लिया गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
