BJP Leaders Son Arrested: BJP नेता का बेटा माज खान ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, युवती के साथ भागने के दौरान पुलिस पर चढ़ाई कार

BJP Leaders Son Arrested- Indore, maj khan arrest, BJP Leader Son Kamal Khan, BJP Leaders Son Arrested, Car Hit Policeman, Indore Crime News

BJP Leaders Son Arrested: मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच ने शनिवार को बीजेपी नेता कमाल खान के बेटे माज खान को उनकी कार में संदिग्ध पाउडर मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि इंदौर क्राइम ब्रांच को संदिग्ध पदार्थ से लदे एक वाहन की सूचना मिली थी।जब पुलिस ने माज खान की कार को रोकने की कोशिश की, तो उसने तेज़ी से भागने की कोशिश की और दो पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी.BJP Leaders Son Arrested

Read also- त्रिपुरा में PM मोदी के कार्यक्रम के दौरान बवाल, बीजेपी ने गठबंधन सहयोगी पर फोड़ा ठीकरा

वाहन की तलाशी लेने पर डैशबोर्ड पर एक सफ़ेद संदिग्ध पाउडर मिला। पदार्थ को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। यादव ने बताया कि माज खान पर अलग-अलग थानों में पहले भी तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।माज खान को अदालत में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने पूछताछ के लिए एक दिन की रिमांड हासिल कर ली। तुकोगंज थाने में माज खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और सरकारी काम में बाधा डालने जैसी अन्य संबंधित धाराओं के तहत एक नया मामला दर्ज किया गया है.BJP Leaders Son Arrested

Read also- Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण ने संस्कृति को आकार देने वाली 90 महिलाओं की सूची में शामिल होने पर खुशी जताई

जानकारी के अनुसार, पुलिस को इनपुट मिला था कि माज खान एक सफेद रंग की कार (MP09 WB 0860) में ड्रग्स की डिलीवरी देने जा रहा है. इसके बाद पुलिस की कई टीमें तैनात की गईं. शाम को माज रीगल इलाके में नजर आया, जिसके बाद पुलिस ने उसकी घेराबंदी की. खुद को फंसा देख माज कार लेकर धेनू मार्केट की ओर भागा और रास्ते में मौजूद पुलिसकर्मियों को कार से रौंदने की कोशिश की. हालांकि, सतर्कता दिखाते हुए पुलिसकर्मी बाइक से कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. इसके बाद टीम ने माज को पकड़ लिया. पकड़ते ही माज ने हंगामा करना शुरू कर दिया. उसने पुलिसकर्मियों से कहा कि वीडियोग्राफी कर तलाशी ले लो.BJP Leaders Son Arrested

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *