BJP Manifesto : भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार यानी 21 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र पार्ट -2 (BJP Manifesto) जारी किया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने संकल्प पत्र पार्ट -2 जारी करते हुए घोषणाओं का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी जरूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा और अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को हर महीने एक हजार रुपये देगी। अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर बिजली पानी सड़क, जरूरत मंद युवाओं को 1500 रुपये और अन्य सभी समस्याएं करेंगे.
Read also- दिल्ली चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका, दो नेताओं ने छोड़ी पार्टी AAP में हुए शामिल
आपको बता दें कि BJP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पहले संकल्प पत्र पार्ट-1 जारी कर दिया था. इस संकल्प पत्र में पार्टी 2500 रुपए महिलाओं प्रतिमाह देने का ऐलान कर चुकी है. अब बीजेपी ने रेहड़ी पटरी लगाने वालों के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत देश में 68 बिना गिरवी के ऋण दिया जा रहा है। दिल्ली में 1.90 रेहड़ी वालों को इसका लाभ मिलेगा। इसकी संख्या बढकर चार लाख की जाएगी।
भाजपा ने ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों के लिए भी बड़ा वादा किया है। ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर एक ऑटो टैक्सी वेलफेयर बोर्ड का गठन किया जाएगा, जो ड्राइवरों को 10 लाख रुपए का जीवन बीमा और 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा प्रदान करेगा। इसके अलावा, इन ड्राइवरों के बच्चों को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी।
Read also- मैन्युफैक्चरिंग, हाई टेक, डेटा सेंटर समेत कई क्षेत्रों में निवेश को बढ़ाएंगे- CM देवेंद्र फडणवीस
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के संकल्प पत्र पलटवार करते हुए कहा की दिल्ली में हमने शिक्षा मुफ्त कर दी है। 18 लाख बच्चों के लिए शानदार शिक्षा का इंतजाम किया। अगर BJP के लोग आ गए तो मुफ्त शिक्षा बंद कर देंगे। आज के संकल्प में ये लिख रहे हैं कि दिल्ली के स्कूलों में मिलने वाली फ्री शिक्षा को बंद कर देंगे। इसमें लिखा है सरकारी संस्थाओं में दिल्ली के जरूरतमंद छात्रों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। स्कूलों में सभी को मुफ्त शिक्षा मिल रही है। इसका मतलब ये सबकी मुफ्त शिक्षा बंद करके जरूरतमंदों को देंगे मतलब लोग अब नेताओं के घर के चक्कर काटेंगे कि मेरा करा दो।