Delhi Budget Session: दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन उप-राज्यपाल वी. के. सक्सेना अपने भाषण में एएपी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे। इसी दौरान बीजेपी विधायकों ने कई बार उनके भाषण में रुकावट डाली।बीजेपी आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला करना चाहती थी, लेकिन एलजी ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली सरकार के कामों पर बात की।एलजी जब सदन को संबोधित कर रहे थे, तब दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी केजरीवाल सरकार से सवाल करने के लिए उठे।
Read also-बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने गुजरात से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया
स्पीकर राम निवास गोयल ने उनसे बाद में चर्चा के दौरान मुद्दे उठाने को कहा।इसके बाद एलजी ने जैसे ही अपना संबोधन शुरू किया, अजय महावर के नेतृत्व में बीजेपी विधायक फिर अपनी असहमति दर्ज कराने के लिए खड़े हो गये।स्पीकर ने बीजेपी विधायकों से कहा, ‘इस तरह दखल देकर आप एलजी का अपमान कर रहे हैं।’
(SOURCE PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
