BJP MP Aparajita Sarangi:कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल ने संभावित ईडी छापेमारी पर राहुल गांधी के दावे के बाद भाजपा पर हमला बोला है।रजनी पाटिल ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के कई मामले हैं।बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने संभावित ईडी रेड को लेकर राहुल गांधी के दावे पर राजनीतिक पलटवार किया है।जगदम्बिका पाल ने राहुल गांधी पर चल रहे कानूनी मामलों का हवाला देते हुए हमला बोला है।
कांग्रेस सांसद और राज्यसभा में उप नेता प्रमोद तिवारी ने संभावित ईडी रेड पर राहुल गांधी के दावे के बाद बीजेपी पर निशाना साधा है।प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी इन सब चीजों से डरने वाले नहीं है वे हर मुश्किल का सामना करेंगे।
हरियाणा में कांग्रेस एक्शन मोड़ में है।इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा आज लगातार दूसरे दिन संसद भवन पहुँचे।बाद में भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में चुनावी तैयारियों को लेकर बड़ा बयान दिया है।हरियाणा रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने चुनावी तैयारी और पदयात्रा को लेकर बड़ी बातें कही है।दीपेंद्र हुड्डा ने संसद परिसर में हरियाणा के अन्य सांसदों के साथ राज्य में कांग्रेस की चुनावी तैयारियों को लेकर बयान दिया है।छत्तीसगढ़ रायपुर से बीजेपी सांसद बृज मोहन अग्रवाल ने राज्य से जुड़े कई मुद्दे उठाते हुए चर्चा के नोटिस दिये है। साथ ही बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य में धर्मांतरण का मुद्दा उठाते हुए केंद्र से कड़ा कानून बनाए जाने की भी मांग की है।
