रमेश बिधूड़ी, सांसद, बीजेपी: आज सुबह सूर्योदय होने से पहले विधवा विलाप शुरू हो गया आतिशी सिंह का, सौरभ जी का, केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है।कानून देश में गरीब के लिए अलग होंगे, वीआईपी लोगों के लिए अलग होंगे, ये कहना है इन दोनों लोगों का। लेकिन केजरीवाल साहब शराब घोटले में करोड़ो रूपये डकार जाएंगे जनता के। जो जनता के विकास का पैसा सरकार के पास आना चाहिए था, वो कमीशन को पांच से बढ़ाकर 12 फीसदी और शराब के ठेकेदारो को दिलवा दिया गया, उसमें से आधा पैसा खुद खा गए, करोड़ाे का घोटाला कर लिया, अब ईडी के सवाल पूछने के लिए पूछ रहे हैं विधवा विलाप करके, केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है। अगर पुलिस किसी के घर बार-बार जा रही है, बुला रही है, नहीं आ रहे हैं तो उसको गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए का? ये मैं पत्रकार भईयों से पूछना चाहता हूं। दिल्लीवालों से पूछना चाहता हूं वो भी ट्वीट करके बताएं कि क्या कानून गरीब के लिए अलग, मुख्यमंत्रियों या वीआई लोगों के लिए अलग।
Read also-भारत न्याय यात्रा के रूट के साथ ही सीट शेयरिंग पर चर्चा, जानें कांग्रेस की अहम बैठक में आज क्या-क्या होगा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय के तीसरे समन पर जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए।इस पर दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी के लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी ने गुरुवार को कहा, “केजरीवाल साहब शराब घोटले में करोड़ो रूपये डकार जाएंगे जनता के। जो जनता के विकास का पैसा सरकार के पास आना चाहिए था, वो कमीशन को पांच से बढ़ाकर 12 फीसदी और शराब के ठेकेदारो को दिलवा दिया गया, उसमें से आधा पैसा खुद खा गए, करोड़ों का घोटाला कर लिया। अगर पुलिस किसी के घर बार-बार जा रही है, बुला रही है, नहीं आ रहे हैं तो उसको गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए का? ये मैं पत्रकार भईयों से पूछना चाहता हूं। दिल्लीवालों से पूछना चाहता हूं वो भी ट्वीट करके बताएं कि क्या कानून गरीब के लिए अलग, मुख्यमंत्रियों या वीआई लोगों के लिए अलग।”
प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी की तरफ से तीसरी बार समन भेजने पर भी पूछताछ के लिए नहीं पहुंचने के एक दिन बाद गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
