BJP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कन्नड़ उपन्यासकार और दार्शनिक एस.एल. भैरप्पा के निधन पर शोक जताया है।पीएम मोदी ने उन्हें एक ऐसे दिग्गज व्यक्ति बतायास जिन्होंने लोगों की अंतरात्मा को झकझोरा और भारत की आत्मा में गहराई से उतर गए।प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर किए पोस्ट में कहा, “एक निडर और कालातीत विचारक, उन्होंने अपने विचारोत्तेजक कार्यों से कन्नड़ साहित्य को गहन रूप से समृद्ध किया।”BJP:
Read Also: Kerala: सेना और दूतावास की नकली मुहरों का खेल, केरल में महंगी कारें जब्त
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि उनके लेखन ने पीढ़ियों को चिंतन करने, सवाल करने और समाज के साथ अधिक गहराई से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।मोदी ने कहा, “श्री एस.एल. भैरप्पा जी के निधन से हमने एक ऐसे दिग्गज को खो दिया है, जिन्होंने हमारी अंतरात्मा को झकझोर दिया और भारत की आत्मा में गहराई से उतर गए।”भैरप्पा का बुधवार को बेंगलुरू के एक निजी अस्पताल में हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वो 94 साल के थे।BJP:
Read Also: बंगाल को बड़ी राहत, CM ममता ने बारिश से हुई मौतों पर मुआवजे और नौकरी का किया ऐलान
आपको बता दें कि श्री भैरप्पा अपने लोकप्रिय उपन्यासों ‘वंशवृक्ष’, ‘दातु’, ‘पर्व’, ‘मंदरा’ आदि के लिए जाने जाते हैं। उनकी अधिकांश रचनाओं का अंग्रेजी और अन्य भाषाओं में अनुवाद हो चुका है।