BJP: बिहार में अपनी चुनावी रैली में पीएम मोदी ने आज भी आरजेडी और कांग्रेस पर जोरदार हमला जारी रखा। पीएम मोदी ने आरजेडी के पुराने ‘जंगल राज’ को निशाना बनाया।पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है – 1.15 लाख गरीबों को पक्का घर, आर्टिकल 370 हटाना, और ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को सबक सिखाना। लेकिन कांग्रेस-आरजेडी को ये सब पसंद नहीं आया। BJP:
Read Also: Bollywood: अभिनेता अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ 25 दिसंबर को होगी रिलीज
पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि “कांग्रेस आरजेडी को हर बूथ पर हराने का संकल्प ले चुकी है। वे RJD के वोट बैंक पर कब्जा करना चाहते हैं। तेजस्वी जी डरते हैं पिता का नाम लेने से – पोस्टरों में लालू जी को कोने में ठूंस दिया गया है।पीएम ने आगे कहा कि चुनाव के बाद ये आपस में ही भिड़ जाएंगे। 11 नवंबर को वोटिंग खत्म होते ही सिर फोड़ने लगेंगे। बिहार के लिए ये कभी भलाई नहीं कर सकते।कटिहार में पीएम मोदी ने महागठबंधन में दरार का दावा करते हुए हमला बोला।पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आरजेडी को ‘सुपारी’ देकर खत्म करने की कोशिश की, लेकिन अब खुद ही दबाव में आ गई।साथ ही, सीमा क्षेत्रों में वोट बैंक की राजनीति करने का इल्ज़ाम लगाया। BJP:
Read Also: कोयंबटूर एयरपोर्ट के पास छात्रा से गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पीएम मोदी ने कहा कि “आरजेडी-कांग्रेस वाले दुनिया घूमते हैं, सोशल मीडिया पर शर्मसार कर देते हैं, लेकिन राम मंदिर जाने का समय नहीं। अयोध्या में निषाद राज का मंदिर है, वाल्मीकि जी का मंदिर है, शबरी माता का मंदिर है। राम से दिक्कत है तो कम से कम निषाद राज के चरणों में मत्था टेक लो। छठ पूजा पर क्या कहते हैं? ‘ये सब ड्रामा है’ – ये बिहार की पहचान मिटाने की साजिश है। मैं विदेश जाता हूं तो मखाना का डिब्बा देकर गर्व से कहता हूं – ये बिहार के किसानों की कमाई है। सहरसा में पीएम मोदी ने हिंदू परंपराओं को लेकर विपक्षी महागठबंधन पर हमला बोला।पीएम मोदी ने कांग्रेस-आरजेडी के मेनिफेस्टो को ‘झूठ का पुलिंदा’ बताया। BJP:
पीएम मोदी ने नालंदा यूनिवर्सिटी का उदाहरण देकर कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ 20 करोड़ दिए थे, जबकि मोदी सरकार ने 2000 करोड़ से ज्यादा खर्च कर विश्व स्तरीय कैंपस बनाया, जहां 21 देशों के छात्र पढ़ रहे हैं। चुनावी रैली में पीएम मोदी ने वादा किया कि – विकसित बिहार के लिए डबल इंजन सरकार जरूरी है। 1 करोड़ नौकरियां, औद्योगिक क्रांति, और सीमा सुरक्षा को मजबूत करना प्रथमिकता है। BJP:
