हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही आम आदमी पार्टी में टूट के बाद एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने के लिए संगठन में नए लोगों को जोडना शुरू कर दिया है। दिल्ली पार्टी मुख्यालय में हिमाचल के प्रभारी दुर्गेश पाठक और चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन ने कई बीजेपी नेताओं को आप में शामिल कराया, वही AAP ज्वाइन करने वालों में सबसे बड़ा नाम हरमेल धीमान का है। सत्येंद्र जैन ने बताया कि हरमेल धीमान जो कि BJP के एससी मोर्चा के नेशनल एग्जेक्युटिव मेम्बर हैं, पहले हिमाचल BJP के एससी मोर्चा के उपाध्यक्ष थे, वे बीजेपी की नीतियों से परेशान होकर आप ज्वाइन कर रहे हैं।
Read Also दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ रहा कोरोनावायरस का कहर
वही बीजेपी को छोड़ AAP का दामन थामने वाले हरमेल धीमान ने कहा कि बीजेपी की नीतियों से तंग आकर और अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों से प्रेरित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहा हू। साथ सत्येंद्र जैन ने बताया कि हरमेल धीमान के साथ 20 और लोग आप में शामिल हुए हैं वही जल्द ही कसौली में 1000 लोग आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे।
गौरतलब है कि कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेताओं के आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद आप ने हिमाचल प्रदेश की वर्किंग कमेटी को भंग कर दिया था। ऐसे में अब आप ने बीजेपी के कई नेताओं को आम आदमी पार्टी में शामिल कराया है बता दे।की हिमाचल में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में अब आम आदमी पार्टी फिर से खुद को हिमाचल में मजबूत करने में जुट गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

