दिल्ली- देश की राजधानी में सियासत अपने चरम पर है। दिल्ली सीएम केजरीवाल के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने बयान दिया है कि वो केवल बेबुनियाद आरोप लगाते हैं और जांच से भाग रहे हैं।
बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर बीजेपी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। नलिन कोहली ने कहा, “केजरीवाल की तरफ से ये कैसी अजीब टिप्पणी आ रही है कि बीजेपी ने उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए कहा है। किसने उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए कहा है? किस आधार पर ?
Read Also: यूपी बजट 2024: आज पेश होने जा रहे बजट को लेकर क्या बोले उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ?- जानिए
इसके साथ ही नलिन कोहली ने कहा “एक व्यक्ति जो सरकार में है, भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच की जा रही है, शराब घोटाले में उनके दो मंत्री जेल में हैं। जिस सरकार पर घोटाले का आरोप है, केजरीवाल उस सरकार के मुख्यमंत्री हैं। जिस पार्टी को इसका फायदा मिला है, वो उसके सर्वोच्च नेता हैं। वो जांच से भागते हैं। वो चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बेबुनियाद आरोप लगाते हैं। रिश्वत किसने दी इसकी पता लगाने के लिए वे क्राइम ब्रांच की जांच में शामिल नहीं होते और फिर अजीब बयान देता है कि बीजेपी चाहती है कि वे इसमें शामिल हो जाएं।”
गौरतलब है, सीएम केजरीवाल ने दावा करते हुए बीजेपी पर आरोप लगाए हैं कि बीजेपी ने उन्हें और आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को अपने साथ आने का ऑफर दिया है। हालांकि, बीजेपी ने उनके दावे को दिल्ली के लोगों को भटकाने और बरगलाने की कोशिश बताकर खारिज कर दिया।
pti
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
