नई दिल्ली(विश्वजीत झा): प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उनका घर-घर पानी पहुंचाने का सपना आज पूरा हो गया, जब दिल्ली में कॉलोनियों में पानी भर गया और जगह-जगह इतना पानी भर गया कि वाहनों का चलना मुश्किल हो गया।
गुप्ता ने कहा दिल्ली में बरसात कब और कैसी होगी, इसकी मौसम विभाग से काफी पहले से सटीक जानकारी मिल जाती है, लेकिन दिल्ली सरकार ने गत 7 सालों में इस बारे में कुछ नहीं किया।
आज भी बरसात के बाद जहां-जहां जल भराव हुआ, वहां से पानी निकालने का कोई इंतजाम नहीं था। लोगों के घरों में ही नहीं बल्कि कुछ अस्पतालों में भी पानी का भरना केजरीवाल सरकार की लापरवाही का नतीजा है।
उन्होंने कहा कि पी.डब्ल्यू.डी., डी.एस.आई.आई.डी.सी. और सिंचाई विभाग सहित जो भी विभाग सड़कों और कॉलोनियों में जलभराव की रोकथाम के लिए जिम्मेदार हैं, वे सब ऐसे गायब हैं जैसे दिल्ली में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मानसून से पहले ही दिल्ली सरकार को आगाह करने और कई सूझाव देने के बावजूद सरकसर कोई तैयारी नहीं की। और मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों में चुनावी पर्यटन में व्यस्त रहे।
जगह-जगह पानी जमा होने से चिकिनगुनिया, डेंगू, और मौसमी बिमारियां बढ़ेगी जिससे हज़ारों लोगों के प्रभावित होने का खतरा है।
आदेश गुप्ता ने कहा कि जल भराव न हो इसके लिए कदम उठाने के साथ ही सरकार डेंगू, मलेरिया और चिकिनगुनियां की रोकथाम के उपाय भी करने चाहिए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
