हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 की तारीख आगे बढ़ाने के लिए BJP की ओर से भारत निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। हरियाणा कांग्रेस ने BJP की इस डिमांड को बचकाना करार देते हुए निशाने पर लिया है।
Read Also: पोलैंड और यूक्रेन की तीन दिवसीय यात्रा के बाद दिल्ली वापस लौटे PM मोदी
हरियाणा कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ट्वीट कर कहा है कि “1 अक्तूबर का दिन वोटिंग के लिए बहुत उपयुक्त है। बीच में 2-3 दिन के छुट्टी होने के कारण दूर-दराज रहने वाले हरियाणवी अपने घर-गांव में आकर आराम से वोट डाल सकेंगे। BJP का चुनाव आयोग को लिखा पत्र बचकाना है, BJP हरियाणा के लोगों को आलसी और गैर-जिम्मेदार समझती है।”

इससे पहले BJP प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी और भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मतदान की तारीख को आगे बढ़ाने की डिमांड की है। उन्होंने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि “चुनाव तारीख से पहले और बाद में छुट्टियों के मद्देनजर मैंने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिख कर ये मांग की है कि चुनाव अगर 4 से 5 दिन बाद हों तो लोगों का वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा।”
Read Also: MPOX वायरस का ये क्लेड है सबसे ज्यादा खतरनाक, क्या है इसका उपचार?
गौरतलब है, केंद्रीय चुनाव आयोग ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान करते हुए 1 अक्टूबर को सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान की घोषणा की है और वहीं 4 अक्टूबर को चुनाव परिणाम सामने आएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
