Lok Sabha Election 2024: अबकी बार, 400 पार और ‘तीसरी बार, मोदी सरकार’ 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी के अभियान के अगुवाई करने वाले नए नारे हैं।मंगलवार को नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में वरिष्ठ पार्टी नेताओं की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई।बैठक में प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए संयोजक और सह-संयोजक भी तय किए गए। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, महासचिव सुनील बंसल, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, मनसुख मंडाविया और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी शामिल थे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैलियां अगले महीने से शुरू होने की उम्मीद है।
Read also- नए साल पर 7.7 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए काशी विश्वनाथ के दर्शन
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब भाजपा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हो गई है. लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को भाजपा ने अहम बैठक की. इस दौरान BJP ने आम चुनाव को लेकर नारा तय किया है. पार्टी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को ‘तीसरी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार’ का नारा दिया है.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
